Kantilal Bhuria Statement: रतलाम-झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने दो पत्नी वाले बयान पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने एक आदिवासी युवक के सवाल का जवाब दिया था। मीडिया में मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। कांतिलाल भूरिया ने एक सभा में कहा था कि जिसकी 2 पत्नियां हैं उसे हर साल कांग्रेस 2 लाख रुपए देगी।
दो पत्नियों वाले बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का यू-टर्न, वीडियो जारी कहा… #kantilalbhuria #loksabhaelection2024 #breakingnews #BJP #loksabhaelections #Congress #MadhyaPradeshNews #mpbreakingnews #TodayNews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/8L9r0KVh62
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
कांतिलाल भूरिया ने दी सफाई
प्रदेश महिला मोर्चा ने कांतिलाल भूरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उनके इस बयान को लेकर सवाल उठ रहे थे। कांतिलाल भूरिया ने एक वीडियो जारी करके कहा कि मीडिया में जो चल रहा है वो गलत है। मैंने सिर्फ व्यंग्य के रूप में कहा था। सवाल एक आदिवासी युवक ने पूछा था कि उसकी 2 पत्नी हैं, क्या उसको भी लाभ मिलेगा। आदिवासी समाज में 2 पत्नियों की कानूनी अनुमति है, इसलिए मैंने व्यंग्य के रूप में कहा था।
हर महिला को 1 लाख रुपए सालाना देगी कांग्रेस
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हम हर महिला को 1 लाख रुपए हर साल की गारंटी कांग्रेस सरकार में देंगे। मतलब हर महिला को साढ़े 8 हजार रुपए हर महीना मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Nagar Singh Chauhan Statement: मध्यप्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने क्यों कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते !
कांतिलाल भूरिया ने पहले ये कहा था…
रतलाम के सैलाना में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा था कि जिस व्यक्ति की 2 पत्नियां हैं, उसे हर साल 2 लाख रुपए कांग्रेस देगी। उनकी इस बात समर्थन पीसीसी चीफ ने किया था। जीतू पटवारी ने कहा था कि आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल।