दमोह। प्रदेश में दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। यहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। बुधवार को यहां पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यहां रोड शो किया था। इस रोड शो में कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया था। वहीं इससे पहले मंगलवार को यहां सीएम शिवराज सिंह ने भी रैली की थी। यहां कोरोना के सभी नियमों को ताक पर रखकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। अब कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी अजय की बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव किया जाना है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा ने यहां से राहुल लोधी को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कांग्रेस ने अजय टंडन पर अपना भरोसा जताया है। गौरतलब है कि दमोह विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस की टिकट पर राहुल लोधी विधायक बने थे और अक्टूबर 2020 में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। जिसकी वजह से दमोह विधानसभा सीट खाली है और उस पर अब उपचुनाव होना है। बता दें कि दमोह सीट पर 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतों की गणना होगी।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=308&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fajay.sarvariya.1%2Fvideos%2F1943843169117123%2F&show_text=true&width=560″ width=”560″ height=”423″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>