हाइलाइट्स
- बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे पर गंभीर आरोप।
- गौसेवक ने लगाए धमकी और गालियां देने का आरोप।
- धमकी का ऑडियो वायरल, मामले में पुलिस से शिकायत।
Congress MLA Nirmala Sapre audio viral: मध्य प्रदेश की बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Congress MLA Nirmala Sapre) एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। इस बार मामला एक गौसेवक को फोन पर धमकी देने और गाली देने से जुड़ा है। घटना से जुड़ा एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। अब पीड़ित हरकिशन सेन ने इसकी लिखित शिकायत इंदौर के परदेशीपुरा थाने में की है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।
फिर विवादों में विधायक निर्मला सप्रे
सागर जिले की बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार गोचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सक्रिय गौसेवक हरकिशन सेन को धमकी देते हुए विधायक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहा- इंदौर आकर जूते मारूंगी…
खिमलासा निवासी गौसेवक हरकिशन सेन ने विधायक निर्मला सप्रे पर फोन पर गालियां देने और धमकाने का आरोप लगाया है। गौसेवक हरकिशन सेन ने आरोप लगाया है कि 4 जुलाई को उन्हें विधायक निर्मला सप्रे का फोन आया, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। ऑडियो में विधायक कहती हैं, “इंदौर आकर तुझे जूते मारूंगी।” फालतू बकवास बंद करो।
हरकिशन सेन ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इंदौर में रह रहे हैं और अपने जीजा के मेंस पार्लर में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे गौ-सेवा से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और पूर्व में बजरंग दल के संयोजक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें… इंडिगो का बड़ा फैसला, इंदौर से इन तीन प्रमुख शहरों की सीधी उड़ानें 1 अगस्त से होगी बंद, जानें कारण
विधायक सप्रे के खिलाफ थाने में शिकायत
गौसेवक हरकिशन सेन ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में विधायक सप्रे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हरकिशन ने बताया कि वह लंबे समय से अपने गांव खिमलासा और आस-पास की गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने 100 से ज्यादा ज्ञापन प्रशासन को सौंपे हैं, लेकिन मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया फोन
हरकिशन सेन ने आगे बताया कि उन्होंने हाल ही में मगरधा गांव की गोचर भूमि पर कब्जे को लेकर एक फेसबुक पोस्ट की थी। इसके बाद 4 जुलाई को विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया, जिसमें उन्हें गालियां और धमकी दी गई।
जान को खतरा, कार्रवाई की मांग
शिकायत में हरकिशन सेन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर हड़कंप मच हुआ है।
MLA ने ऑडियो को बताया फेक
वहीं विधायक निर्मला सप्रे ने इस आरोप को खारिज करते हुए वायरल ऑडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने सफाई दी कि वह पिछले दो दिनों से भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं और यह उनके खिलाफ साजिश है। उन्होंने कहा कि यह उनकी आवाज नहीं है और जल्द ही इस मामले में एसपी सागर को जांच के लिए आवेदन देंगी।
धरना प्रदर्शन का ऐलान
हरकिशन सेन ने घोषणा की है कि 9 जुलाई मंगलवार को बीना के अंबेडकर नगर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें कई गौसेवक और सामाजिक संगठन शामिल होंगे। उनका कहना है कि यह केवल उनकी नहीं, बल्कि गो-सेवा से जुड़े हर व्यक्ति की लड़ाई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में 48 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन, आदेश जारी
Bhopal Police Action: भोपाल पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में 48 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यहां डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…