Advertisment

Congress : कांग्रेस के लिए लगा बड़ा झटका ! वरिष्ठ नेता ने कर दी पार्टी छोड़ने की घोषणा

Congress : कांग्रेस के लिए लगा बड़ा झटका ! वरिष्ठ नेता ने कर दी पार्टी छोड़ने की घोषणा Congress: Big setback for Congress! Senior leader announced to leave the party sm

author-image
Bansal News
Congress : कांग्रेस के लिए लगा बड़ा झटका ! वरिष्ठ नेता ने कर दी पार्टी छोड़ने की घोषणा

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तुमकुरु से पूर्व सांसद एस. पी. मुद्दहनुमेगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और विधायक दल के नेता सिद्धरमैया से मुलाकात की और उन्हें अपने निर्णय से अवगत कराया। कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। मुद्दहनुमेगौड़ा ने कहा कि वह जल्द से जल्द औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक भविष्य पर शीघ्र निर्णय लेंगे और वह कुनिगल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा, “सक्रिय राजनीति में मेरी भूमिका अभी समाप्त नहीं हुई है इसलिए मैं इसे जारी रखने के लिए काम करूंगा। मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है और मैंने दोनों नेताओं (सिद्धरमैया और शिवकुमार) को इससे अवगत करा दिया है। मैं उन्हें औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा जल्द ही भेज दूंगा।” मुद्दहनुमेगौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेताओं ने उनसे यह निर्णय नहीं लेने को कहा लेकिन सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए उन्हें लगा कि उनके राजनीतिक भविष्य के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें टिकट नहीं देकर अपना वादा नहीं निभाया था। मुद्दहनुमेगौड़ा, कांग्रेस के एकमात्र ऐसे मौजूदा सांसद थे जिन्हें 2019 लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया था और पार्टी ने तुमकुरु सीट से उस वक्त गठबंधन सहयोगी रहे जनता दल (एस) के प्रत्याशी को उतारने का निर्णय लिया था।

Congress Congress party congress leader congress news congress party news congress party video indian national congress Congress president Congress New President Congress Crisis Congress President Election congress leadership congress leader ghulam nabi azad ghulam nabi azad congress ghulam nabi azad quits congress ghulam nabi azad resigns from congress ghulam nabi quits congress shashi tharoor congress president why ghulam nabi azad quits congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें