हाइलाइट्स
-
कांग्रेस ने 29 सीटों पर नियुक्त किए ‘वॉर रूम’ प्रभारी
-
राज्य को 8 जोन में बांटकर बनाई नई रणनीति
-
हर सीट पर होंगे दो ‘वॉर रूम’ प्रभारी
Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) के लिए तैयारी तेज करते हुए कांग्रेस ने 29 सीटों पर ‘वॉर रूम’ प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। बता दें कि MP की हर सीट पर 2 वॉर रूम प्रभारी होंगे। इनका काम संगठन के पदाधिकारियों और कांग्रेसियों के बीच चुनाव के दौरान समन्वय बनाए रखने का रहेगा। राज्य को 8 जोन में बांटकर लोकसभा ‘वॉर रूम’ प्रभारी बनाए गए हैं।
MP की 29 सीटों पर कांग्रेस ने उतार दिए दिग्गज, क्या इस स्ट्रेटजी से बदलेंगे समीकरण?https://t.co/PgLbwxfSgf@INCMP #MPNews #madhyapradeshnews #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElections #LokSabha #Congress #congressparty #inc pic.twitter.com/j9qYXOc8MM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 30, 2024
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
भोपाल जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा (Loksabha Chunav 2024) क्षेत्रों में भोपाल- आदित्य सिंह और मुरली कुशवाह, राजगढ़- राशिद जमील, विदिशा- रामराज दांगी
चंबल जोन के अंतर्गन आने वाले लोकसभा क्षेत्र मुरैना- अनिल परमार, भिण्ड- प्रमोद चौधरी, ग्वालियर- सतेन्द्र कुशवाह, गुना- शेखर वशिष्ठ
बुंदेलखंड जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र सागर- चक्रेश जैन, टीकमगढ़- राजीव जैन, खजुराहो- गणेश राव, दमोह- आशीष पटेल
विंध्य जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र सीधी- रजनीश श्रीवास्तव, सतना- संजीव अग्रवाल, शहडोल- राहुल दुबे और मयंक त्रिपाठी
महाकौशल जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र जबलपुर- प्रशांत मिश्रा, मण्डला- मनीष जैन, छिंदवाड़ा- रूपल बाकलीवाल और अनिकेत त्रिपाठी, बालाघाट- सुशील पालीवाल
नर्मदापुरम जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र होशंगाबाद- मोहन झलिया, बैतूल- गगन अग्रवाल
मालवा जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र इंदौर- किशोर डोंगरे, खण्डवा- अश्वनी चौहान, खरगोन- विवेक शर्मा, देवास- अजय राजौदा और सीताराम पवैया
उज्जैन जोन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा (Loksabha Chunav 2024) क्षेत्र उज्जैन- प्रताप सिंह गुर, मंदसौर- सुरेश भाटी, धार- विजय शर्मा और रतलाम- राकेश झालानी को प्रभारी नियुक्ति किया गया है।