जयपुर। Rajasthan Congress: कांग्रेस ने टीकाराम जूली को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।
तीसरी बार के विधायक और दलित समाज से आने वाले जूली की कांग्रेस विधायक दल के नेता पद पर नियुक्ति को पार्टी के लिए राजस्थान में एक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
खरगे ने की नियुक्ति
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इससे पहले टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी।
संबंधित खबर- राजस्थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल
पूरी मुस्तैदी के साथ निभाएंगे जिम्मेदारी – जूली
अपनी नियुक्ति के बाद जूली ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी मुस्तैदी से निभाएंगे। जूली की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब नवगठित राज्य विधानसभा की बैठक 19 जनवरी से शुरू होने वाली है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से नयी दिल्ली में जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में टीकाराम जूली की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।’
इसमें यह भी कहा गया है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के करीबी हैं जूली
सूत्रों ने बताया कि जूली को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है, क्योंकि वह उनके क्षेत्र अलवर से आते हैं। इसे राजस्थान में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।
संबंधित खबर- Congress Rally: दिल्ली जाएंगे राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता, महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने की तैयारी
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने अपने पुराने नेताओं की जगह युवा नेताओं को अहम (नेतृत्व) पदों नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति के बाद जूली ने कहा,‘‘जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, मैं उसका मुस्तैदी से निर्वहन करूंगा और निभाउंगा। यही मैं कह सकता हूं।’’
लोकसभा चुनाव से पहले यह जिम्मेदारी मिलने पर जूली ने कहा,‘‘लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन रहेगा। अभी तो शुरुआत हुई है। सब लोग मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।’’
पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने जूली को शुभकामनाएं दीं। गहलोत ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘ कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और अलवर ग्रामीण से विधायक टीकाराम जूली को कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप राजस्थान की जनता के हित की आवाज पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाएंगे।’’
डोटासरा ने लिखा,‘‘अलवर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मंत्री टीकाराम जूली जी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आशा है कि आप पूरी निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सदन में जनहित के मुद्दों पर राजस्थान की आवाज़ बनेंगे।’’
19 जनवरी से शुरू हो राह विधानसभा सत्र
बता दें कि, राज्य की 16वीं विधानसभा सत्र की बैठक 19 जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले विधानसभा की 20 और 21 दिसंबर को हुई बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई थी और विधानसभा अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ था। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 115 और विपक्षी कांग्रेस के पास 70 सीट हैं।
ये भी पढ़ें:
Sheopur News: कूनो में नामीबिया से आए ‘चीता शौर्य’ ने तोड़ा दम, अब तक 10 चीतों की हो चुकी मौत
Chhattisgarh news: मोदी की गारंटी पूरी करने इतने हजार करोड़ कर्ज लेगी विष्णुदेव साय सरकार
OnePlus 12 India Price: जल्द ही लॉन्च होने वाला है OnePlus 12R, इस प्लेटफार्म पर लीक हुई तस्वीरें