हाइलाइट्स
-
गांधी परिवार की परंपरागत सीट है दोनों
-
पूर्व सीएम को दी इन सीटों की जिम्मेदारी
-
कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किए नियुक्त
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट रायबरेली और अमेठी के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।
इन दोनों ही सीटों पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है।
Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC ने सौंपी रायबरेली सीट संभालने की जिम्मेदारी@RahulGandhi @bhupeshbaghel#RahulGandhi #bhupeshbaghel #Chhattisgarh #cgnews #ChhattisgarhNews #Raebareli #UPNews #uttarpradesh pic.twitter.com/8bwaDg4l0q
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 6, 2024
कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए सीनियर ऑब्जर्वर (Lok Sabha Chunav 2024) बनाया है। इसके लिए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी लोकसभा सीट पर सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली लोकसभा सीट के लिए चुना गया है।
गांधी परिवार की परंपरागत सीट
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Lok Sabha Chunav 2024) की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) गांधी परिवार की परंपरागत सीट है।
रायबरेली (Rae Bareli Lok Sabha Seat) में पहले सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव लड़ती थी, वे यहां से मौजूदा सांसद भी हैं।
इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद यहां से कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा दूसरी अमेठी भी परंपरागत सीट है। जहां पिछले 25 सालों से यहां कांग्रेस परिवार से प्रत्याशी होता था, लेकिन इस बार यहां से केएल शर्मा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
ये खबर भी पढ़ें: Naxalite News Dantewada: इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार; Chhattisgarh Govt ने आत्मसमर्पण पर दी इतनी राशि