Advertisment

MP में सज गया उपचुनाव का रण: विजयपुर में कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, रामनिवास रावत के सामने मुकेश मल्होत्रा

MP Vijapur Upchunav 2024: MP में सज गया उपचुनाव का रण: विजयपुर में कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, रामनिवास रावत के सामने मुकेश मल्होत्रा

author-image
Manya Jain
MP Vijaypur Upchunav 2024

MP Vijaypur Upchunav 2024

MP Vijaypur Upchunav 2024: मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव का शंखनाद हो गया है. एमपी की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है.

Advertisment

इन दोनों सीटों में से लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें विजयपुर सीट पर है. यहां से बीजेपी ने वन मंत्री रामनिवास रावत तो कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा पर दांव खेला है.

लंबे समय से कांग्रेस में रहे रामनिवास रावत जहां इस बार बीजेपी की टिकट पर मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने भी पुराने भाजपाई मुकेश मल्होत्रा पर दांव खेला है. लेकिन विजयपुर में रामनिवास को चुनौती देने वाले मुकेश मल्होत्रा आखिर कौन हैं.

पहले बीजेपी में थे मुकेश मल्होत्रा 

श्योपुर जिले के आदिवासी नेता और 10 साल पहले राज्यमंत्री (MP By Election Congress Candidate Declared) का दर्जा प्राप्त कर चुके मुकेश मल्होत्रा पहले बीजेपी में थे. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट से दावेदारी की, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

Advertisment

इसके बाद वो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतर गए. तब उन्हें इस क्षेत्र के आदिवासियों का साथ मिला और उन्होंने 45 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए.. मुकेश मल्होत्रा विजयपुर विधानसभा में काफी लंबे अरसे से एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: VD शर्मा की विदाई तय: वीडी के बाद कौन होगा BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष, रेस में ये चेहरे, जानें किसकी दावेदारी सबसे मजबूत?

विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने के बाद मल्होत्रा ने लोकसभा (MP Vijapur Upchunav 2024) चुनाव के दौरान दलबदल कर लिया. करीब 6 महीने पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया... जिस दिन मुकेश मल्होत्रा ने कांग्रेस जॉइन की, उसके दो दिन पहले ही रामनिवास रावत ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में एंट्री ली थी.

Advertisment

राजनीतिक विश्लेषकों ने उस वक्त ही पूरी पिक्चर क्लीयर करते हुए ये चर्चाए शुरु कर दी थी, कि रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस मुकेश मल्होत्रा को ही चुनावी मैदान में उतारेगी.

आदिवासी वोट बैंक को साधने की तैयारी

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने इस बार आदिवासी (MP Vijapur Upchunav 2024) वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है. मल्होत्रा ने 2023 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिस्सा लिया था और 22,128 मत हासिल किए थे, जिसके चलते उनका नाम एकमात्र प्रस्तावित उम्मीदवार के रूप में सामने आया। इस बार मल्होत्रा का मुकाबला भाजपा के रामनिवास रावत से होगा, जो वर्तमान में मोहन सरकार में वन मंत्री हैं.

क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की बड़ी संख्या को देखते हुए पार्टी ने मल्होत्रा पर विश्वास जताया है. रावत ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के बाबूलाल मेवरा को पराजित कर जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कैंपस में हुई घटना, आरोपी फरार तलाश में जुटी पुलिस

bhopal bhopal news declared by-election MP By Election Congress candidate "budni MP By Election Congress Candidate Declared Mukesh Malhotra Rajkumar Patel Vijaypur MP Vijapur Upchunav 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें