Advertisment

Congress : हार के बाद सोनिया का फरमान मांगा पांचों राज्यों के अध्यक्ष से इस्तीफा

Congress : हार के बाद सोनिया का फरमान मांगा पांचों राज्यों के अध्यक्ष से इस्तीफा Congress: After the defeat, Sonia's decree sought resignation from the presidents of the five states sm

author-image
Bansal News
Congress : हार के बाद सोनिया का फरमान मांगा पांचों राज्यों के अध्यक्ष से इस्तीफा

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है।....।’’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘‘मैं अध्यक्ष (पीपीसीसी) के पद से इस्तीफा देता हूं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के मद्देनजर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचों चुनावी राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा था।

Advertisment

अपने त्यागपत्र की घोषणा कर दी थी

कांग्रेस अध्यक्ष गांधी के इस निर्देश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने त्यागपत्र की घोषणा कर दी थी। पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और उसे सिर्फ 18 सीट मिलीं। पंजाब में ‘आप’ ने राज्य विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की। सिद्धू को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने 6,750 मतों के अंतर से हराया था। सिद्धू पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष बने थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें