Advertisment

कांग्रेस ने सरकार पर लगाए खाद की कमी और कालाबाजारी के आरोप, खाद की बोरियां छोड़कर भागे लोग

कांग्रेस ने सरकार पर लगाए खाद की कमी और कालाबाजारी के आरोप, खाद की बोरियां छोड़कर भागे लोग congress-accuses-the-government-of-shortage-of-fertilizers-and-black-marketing-uproar-over-morenas-video-going-viral

author-image
Bansal News
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए खाद की कमी और कालाबाजारी के आरोप, खाद की बोरियां छोड़कर भागे लोग

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए खाद की कमी और उसके कालाबाजारी का आरोप लगाया है। हालांकि प्रशासन ने मुरैना जिले में ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ किसान खाद की बोरी लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि हंगामे के बीच पुलिस उनके पीछे दौड़ रही है। मुरैना जिले के सबलगढ़ के एसडीएम यू. के. पांडे ने फोन पर कहा कि कुछ अज्ञात लोग खाद खरीदने आए थे और बोरियां लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और वे खाद की बोरियां छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि सोमवार को 1,600 किसानों को खाद का वितरण किया गया। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में खाद की भारी किल्लत है।

Advertisment

कमलनाथ ने लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रबी फसल की बुवाई शुरु हो चुकी है लेकिन खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। डीएपी की भारी कमी बनी हुई है। जमकर कालाबाजारी हो रही है। किसान खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। खुद केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में बुरी स्थिति है। खाद की कमी के कारण खाद की लूट हो रही है। कमलनाथ ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि किसान दोहरे संकट से परेशान हैं। एक तरफ तो बिजली का संकट और दूसरी तरफ खाद का संकट है। वहीं शिवराज सरकार इन सब मामलों से बेखबर होकर चुनाव में लगी है। उधर प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही है।

Congress farmers bjp madhya pradesh news Shivraj Singh Chouhan Black marketing Morena district किसान attempt to rob a fertilizer truck farm material fertiliser fertilizer crisis Loot of fertiliser in madhya pradesh morena district news खाद संकट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें