Advertisment

Tirupati Balaji Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में फिश ऑयल मिलाए जाने की पुष्टि, लड्डू की जांच में खुलासा

Tirupati Balaji Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के लड्डू के प्रसाद में फिश ऑयल मिलाए जाने की पुष्टि हुई है। टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ।

author-image
Rahul Garhwal
Tirupati Balaji Prasad Controversy adulteration of fish oil in Tirupati laddu Confirmation

Tirupati Balaji Prasad Controversy: आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में फिश ऑयल मिलाए जाने की पुष्टि हुई है। लड्डू की जांच में खुलासा हुआ है। रिपोर्ट सामने आ गई है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पिछली जगनमोहन सरकार पर प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप लगाया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836755307684384791

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा था ?

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को कहा था कि जगन सरकार ने तिरुमाला के हर पहलू को बर्बाद करने का काम किया। ये कहते हुए काफी घृणा और पीड़ा हो रही है कि तिरुमाला के लड्डुओं को तैयार करने के लिए पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल होता था और इसी वजह से उत्पाद की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब हुई थी। जैसे ही हम सत्ता में आए तो हमने लड्डुओं के लिए शुद्ध घी के उपयोग को तत्काल प्रभाव से लागू किया।

मुख्यमंत्री के आरोप के बाद मच गया बवाल

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के लड्डुओं में चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों ने तीर्थयात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। लड्डू की जांच की मांग की गई थी।

नायडू सरकार ने क्या किया ?

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि उनकी सरकार ने तिरुमाला प्रसादम में शुद्ध नंदिनी कंपनी के घी का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले की सरकार ने इस घी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। बताया गया है कि शुद्ध नंदिनी के घी के इस्तेमाल से प्रसादम की गुणवत्ता में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Advertisment

YSRCP ने नकारा आरोप

YSRCP ने सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोप को पूरी तरह नकार दिया। YSRCP के वरिष्ठ नेता और टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने सीएम नायडू के आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताया। सुब्बा रेड्डी ने कहा कि चीफ राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। चंद्रबाबू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला (Tirupati Temple Prasad) की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। ये करके उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है।

तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर खराब टिप्पणी

सुब्बा रेड्डी ने आगे कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर उन्होंने बेहद खराब टिप्पणियां की हैं। मनुष्य जन्म में जन्मा कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता है और ऐसे आरोप नहीं लगाता है। उनके इस आरोप से साफ साबित होता है कि वो राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के आरोप पर YSRCP का पलटवार, कहा- सीएम नायडू का आरोप दुर्भावनापूर्ण

Advertisment

कैसे बनते हैं लड्डू ?

तिरुमाला प्रसादम के लिए 185 किलो गाय का घी, 200 किलो बेसन, 400 किलो शक्कर, 35 किलो काजू, 17.5 किलो मुनक्का, 10 किलो कलाकंद और 5 किलो इलायची लगती है। सारे सामान का वजन 875 किलो होता है। इससे 5100 लड्डू बनाए जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:तिरुमाला प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, आंध्र CM नायडू का जगन सरकार पर आरोप

Tirupati Balaji Prasad Controversy तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद Confirmation of fish oil being mixed in Tirupati Balaji laddu CM Chandrababu Naidu allegation adulteration of fish oil in Tirupati laddu तिरुपति बालाजी के लड्डू में फिश ऑयल मिलाने की पुष्टि सीएम चंद्रबाबू नायडू का आरोप तिरुपति के लड्डू में फिश ऑयल की मिलावट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें