Advertisment

छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

रायपुर, 18 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू से तीन पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य के पशु चिकित्सा सेवा विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसके साथ ही राज्य के बस्तर, दंतेवाड़ा और बालोद जिलों में एवियन इंफ्लुएंजा के मामलों की पुष्टि हो गई।

Advertisment

उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में अलग-स्थानों पर एक कौआ और एक कबूतर मृत पाए गए थे, वहीं दंतेवाड़ा के बचेली कस्बे में एक कौआ मृत पाया गया था, जिनके नमूने 14 जनवरी को भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) में भेजा गया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ रविवार को इन सभी तीन नमूनों में एच5एन8 एवियन इंफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई।’’

अधिकारी ने बताया कि हालांकि अब तक इन दो जिलो में पोल्ट्री पक्षियों में संक्रमण की खबरें नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है और केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

Advertisment

बस्तर जिले में पशु चिकित्सा सेवा की संयुक्त निदेशक लक्ष्मी अजगले ने बताया कि जैविक-सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार जगदलपुर में जिन दो स्थानों पर पक्षी मरे हुए पाए गए, वहां एक किलोमीटर के दायरे को ‘संक्रमित क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है। त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने जरूरी कदमों को उठाना शुरू किया है। ऐसा ही कदम दंतेवाड़ा के बचेली कस्बे में भी उठाया गया है।

पिछले सप्ताह बालोद जिले के एक पोल्ट्री फार्म में कुछ मरे मुर्गों के नमूनों में एवियन इंफ्लुएंजा की पुष्टि हुई थी।

भाषा स्नेहा माधव

माधव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें