Advertisment

Gaurella Pendra Marwahi News: एक माह बाद भी नहीं बदले चावल भंडारण के हालात, यह है स्थिति

गौरेला पेंड्रा मरवाही। Gaurella Pendra Marwahi News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राइस मिलरों की कथित नादिर शाही और खाद्य विभाग की...

author-image
Bansal News
Gaurella Pendra Marwahi News: एक माह बाद भी नहीं बदले चावल भंडारण के हालात, यह है स्थिति

गौरेला पेंड्रा मरवाही। Gaurella Pendra Marwahi News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राइस मिलरों की कथित नादिर शाही और खाद्य विभाग की हीला हवाली से 1 महीने बाद भी चावल भंडारण के हालात नहीं बदले हैं। नागरिक आपूर्ति निगम के वेयर हाउस कारपोरेशन के गोदाम हुए खाली हो चुके हैं।

Advertisment

रिजर्व क्षमता का आधा चावल

हालात यह हैं कि 15600 मीट्रिक टन की क्षमता के गोदामों में सिर्फ 5800 मीट्रिक टन, रिजर्व क्षमता का आधा चावल ही शेष है। जबकि जिले में लगभग 10 हजार मीट्रिक टन चावल रिजर्व के रूप में रखना अनिवार्य है। CMR (Custom Milled Rice) जमा में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रदेश में सबसे नीचे 33 नंबर पर पहुंच चुका है।

धान की बड़ी कमी पाई गई थी

मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक सिर्फ 65% चावल ही जमा हो सका है। FCI और NAN मिलाकर 32700 मीट्रिक टन चावल जमा होना शेष है। बीते दिनों राइस मिलों की जांच के दौरान 80 मीट्रिक टन धान की बड़ी कमी पाई गई थी, जबकि प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ नोटिस तक ही सीमित रही।

चावल संकट भी उत्पन्न हो सकता है

इस गड़बड़ी की वजह से जिले में चावल संकट भी उत्पन्न हो सकता है। राइस मिलरों द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने की गति में कमी आने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए राइस मिलरों के गोदामों पर जांच की थी। 2 लाख क्विवंटल धान को जब्त भी किया गया था।

Advertisment

प्रकरण कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया था

प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद राइस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया था। पूरे मामले का प्रकरण बनाकर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया, लेकिन राइस मिलों पर आगे कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, कार्रवाई के बाद के बाद मिल संचालकों ने प्रशासन को आश्वासन जरूर दिया।

चावल स्टॉक में बढ़ोतरी नहीं हुई

मिल संचालकों ने कहा था कि वे तेजी से धान की मिलिंग करके या बाजार से खरीद कर सीएमआर जमा करेंगे, लेकिन लगभग 1 महीने बाद भी जिले के निर्धारित चावल रिजर्व स्टॉक में बढ़ोतरी नहीं हुई। जिले के राइस मिलरों को एफसीआई मैं 9389 मीट्रिक टन, जबकि नागरिक आपूर्ति निगम में 23399 मीट्रिक टन चावल जमा करना शेष है।

यह भी पढ़ें- 

CG Korba News: सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा को दी विकास कार्यों की सौगात, ईडी और आईटी की कार्रवाई को लेकर कसा तंज

Advertisment

 नेटफ्लिक्स के बाद Disney+Hotstar पासवर्ड शेयरिंग का ऑप्शन बंद करेगा, अब केवल इतने डिवाइस में कर सकेंगे पासवर्ड शेयरिंग

Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट की सकारात्मक पहल, झगड़ा करने वाले दो परिवारों को दिया 400 पौधेरोपने का निर्देश

Tesla Flying Car: अब कार उड़ाने के लिए हो जाइए तैयार, मिल गया है फ्लाइट सर्टिफिकेशन

Advertisment

Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

gaurella pendra marwahi news, gaurella pendra marwahi, condition of rice storage, gaurella pendra marwahi rice storage, cg hindi news, gaurella pendra marwahi hindi news,

CG hindi news condition of rice storage gaurella pendra marwahi gaurella pendra marwahi hindi news gaurella pendra marwahi news gaurella pendra marwahi rice storage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें