रायपुर। डेढ़ महीने पहले अतिक्रमण कार्रवाई में सुर्खियों में रहने वाले कंप्यूटर बाबा अज्ञातवास से लौट आए हैं। अब वह मप्र नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं। शुक्रवार को कंप्यूटर बाबा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंप्यूटर बाबा अब मप्र छोड़कर छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। बता दें कि डेढ़ महीने पहले आपराधिक मामलों को लेकर सुर्खियों में आने के बाद अज्ञातवास पर चले गए थे। अब एक बार फिर वह राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं।
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर की गई थी कार्रवाई
बता दें कि कंप्यूटर बाबा ने इंदौर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया था। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आश्रम समेत तमाम निर्माण को जमींदोज कर दिया था। इसके बाद बाबा को जेल में रहना पड़ा था। कम्प्यूटर बाबा को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया था। तब पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया था कि एक सरकारी कर्मचारी की शिकायत पर कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। गांधीनगर थाना पुलिस द्वारा दर्ज इस प्रकरण में बाबा पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और दुर्व्यवहार करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। तभी से वह अज्ञातवास पर थे। अब वह एक बार फिर भूपेश वघेल के साथ नजर आए हैं।