Computer Baba Accident: ट्रैक्टर से टकराई कंप्यूटर बाबा की कार, ड्राइवर की हालत गंभीर, बाल-बाल बच गए कंप्यूटर बाबा

इंदौर। प्रदेश के झिरी गांव के पास सोमवार को एक ट्रेक्टर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। कार में सवार कंप्यूटर बाबा को मामूली चोटें आई हैं। वहीं कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कंप्यूटर बाबा को मामूली चोटें आईं हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि सोमवार को कंप्यूटर बाबा साधु संतों के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान झिरी गांव के पास उनकी कार की भिड़ंत एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। वहीं जिस समय यह हादसा हुआ कार में कम्प्यूटर बाबा के साथ पांच लोग और सवार थे। वहीं इस हादसे को लेकर कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि उन्हें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है इस मामले की जांच होनी चाहिए।