Advertisment

वित्त नियंत्रक के साथ हुए दुर्व्यवहार की हुई शिकायत, दी आन्दोलन की धमकी

complaint-of-misconduct-with-finance-controllerवित्त नियंत्रक के साथ हुए दुर्व्यवहार की हुई शिकायत, दी आन्दोलन की धमकी

author-image
Bansal news
वित्त नियंत्रक के साथ हुए दुर्व्यवहार की हुई शिकायत, दी आन्दोलन की धमकी

रायपुर। सहायक संचालक राकेश साहू के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत संघ की तरफ से की गई है. इन्होंने सहायक संचालक राकेश साहू पर वित्त नियंत्रक तिलक कुमार किशोरी से दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है. जिस पर कोषालयीन कर्मचारी-अधिकारी संघ ने वित्त संचालक को ज्ञापन सौंप कर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक पर कार्यवाही की मांग की है.

Advertisment

संघ ने संचालक को जो ज्ञापन सौंपा है उसमें बताया गया है कि वित्त नियंत्रक शोरी 22 जनवरी को रायपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय का निरीक्षण करने गए थे. शाम को करीब साढ़े चार बजे वहां से नवा रायपुर स्थित अपने कार्यालय के लिए निकले तो वहां पदस्थ सहायक संचालक साहू सुनियोजित तरीके से शोरी को रोक कर कार का दरवाजा बंद करते हुए धक्का मुक्की करते हुए अभ्रद व्यवहार किया.

Chhattisgarh chattisgarh chattisgarh cm chattisgarh congress complain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें