/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-39.jpg)
FIR Against 72 Hoorain Makers: बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। जहां पर फिल्म के मेकर्स पर मुंबई में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि, इस फिल्म का ट्रेलर 28 जून को रिलीज किया गया था।
जानें किस वजह से FIR हुई दर्ज
आपको बताते चलें, फिल्म '72 हूरें' के निर्माताओं और निर्देशक के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें शिकायत में शिकायतकर्ता का कहना है कि, इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखाई गई है। मुंबई के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट सैय्यद आरिफ अली ने फिल्म '72 हूरें' को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
इस एफआईआर के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान और निर्माता अशोक पंडित, गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर और किरन डागर पर धर्म का अपमान करने और समुदाय विशेष की गलत छविव दिखाने के आरोप लगाए हैं। मेकर्स पर फेक प्रोपेगेंडा के जरिए पैसे कमाने के भी आरोप लगाए लग हैं।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
आपको बताते चलें, 7 जुलाई को फिल्म को रिलीज किया जाएगा। पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर के लीड रोल वाली इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी मासूम लोगों को झूठ के जाल में फंसाकर उन्हें मजहब के नाम पर कुर्बानी देने के लिए तैयार करते हैं। इस फिल्म में दो आतंकवाादियों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें जन्नत में '72 हूरें' मिलने का झांसा देकर दूसरे लोगों की जान लेने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म में हिंसक उग्रवाद की कठोर वास्तविकता को बखूबी दिखाया गया है।
पढ़ें ये भी-
Bollywood News: अमेरिका में शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बाद शाहरुख खान पहुंचे मुंबई, यहां पढ़ें
Twitter VS Threads: ट्विटर से टक्कर लेने आ रहा मेटा का ‘Threads’ App, इस दिन होगा लॉन्च
Tweetdeck Update: अब बिना वेरिफिकेशन के नहीं चला पाएगें Tweetdeck, आ गया नया अपडेट
Aaj ka Rashifal: इन राशियों के लिए आज का दिन है धन-योग के लिए विशेष, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें