/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-07-at-11.20.12.jpeg)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ बीएमसी (BMC) ने केस दर्ज कर दिया है। बीएमसी ने एक्टर के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने अपना जुहू स्थित एक छह मंजिला इमारत को बिना परमिशन के होटल में तब्दील कर दिया है। वहीं BMC ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि सोनू सूद के खिलाफ महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए।
BMC ने सोनू सूद पर इमारत के हिस्से को बढ़ाने, बदलाव करने और इस्तेमाल में बदलाव करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही बीएमसी से यूजर चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1347041915556884481
रिहायशी बिल्डिंग को कॉमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल
बीएमसी की तरफ से 4 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें कहा गया है कि सोनू सूद ने एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना अनुमति के ही होटल में तब्दील कर लिया है। नियमों के मुताबिक शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें