/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RABQWrjG-sddefault-4.webp)
MP में मनचला TI सस्पेंड: शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा, बोलता था- पति को छोड़कर मेरे साथ रहो
मंगलवार शाम को विवाहित महिला ने ये आपबीती खंडवा एसपी मनोज राय को बताई है... मंगलवार शाम को युवती एसपी से मिली और उनके सामने टीआई की करतूतों के ये सारे सबूत पेश किए... उसने हरसूद थाने के टीआई अमित कोरी पर आरोप लगाया कि वे छेड़छाड़ करते हैं और वो उनकी स्टॉकिंग से तंग आ गई है... महिला ने खंडवा एसपी को दोनों के बीच हुई चैट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.. वो भी देख लीजिए... चैट के कुछ स्क्रीनशॉट में टीआई ने अपनी पर्सनल फोटो युवती को भेजी, जिस पर युवती ने लव सिंबॉल से रिएक्ट किया। इसके बाद युवती ने जवाब में लिखा, “मैंने फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल देखी है, जहां आपने बहुत कम फोटो शेयर की हैं।” इस पर टीआई ने लिखा, “आपने लाइक कर के मेरे फोटो को अच्छा बना दिया है।” बाकी चैटिंग में “गुड मॉर्निंग”, “गुड आफ्टरनून”, और “ईद मुबारक” जैसे मैसेज भी शामिल हैं अपने ही टीआई के खिलाफ सबूत देखकर खंडवा एसपी भी नाराज हो गए.. उन्होंने तत्काल टीआई को फोन मिलाया और जमकर फटकार लगाई... उन्होंने टीआई अमित कोरी को एसपी ऑफिस आने का आदेश दिया और उन्हें निलंबित करने के साथ विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए.. महिला का कहना है कि, टीआई ने उसे लगातार मैसेज कर इमोशनल ब्लैकमेल किया है.. टीआई ने महिला से कहा कि, “पति को छोड़ मेरे साथ रहो, मैं इंदौर में तुम्हें एक फ्लैट दूंगा।” फिलहाल इस पूरे मामले में एसपी विभागीय जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देश दिए हैं....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें