Advertisment

ITC Demerger: होटल कारोबार को अलग करेगी कंपनी, नई एंटिटी ITC होटल की होगी बाजार में एंट्री

नई दिल्ली। आईटीसी ने अपने होटल कारोबार को अलग करने और पूर्ण अनुषंगी इकाई आईटीसी होटल्स लि. का गठन करने की घोषणा की है।

author-image
Bansal news
Ayodhya: होटल खोलने छोटी-बड़ी कंपनियों में लगी होड़, जानिए क्यों

नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समूह आईटीसी ने अपने होटल कारोबार को अलग करने और पूर्ण अनुषंगी इकाई आईटीसी होटल्स लि. का गठन करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आईटीसी लि. के निदेशक मंडल ने 24

Advertisment

जुलाई, 2023 को हुई बैठक में होटल कारोबार के लिये विभिन्न वैकल्पिक ढांचों का आकलन किया और उसपर चर्चा की।

विचार-विमर्श के बाद, निदेशक मंडल ने होटल कारोबार को व्यवस्था योजना (कंपनी के कारोबार पुनर्गठन को लेकर कंपनी और शेयरधारकों या कर्जदाताओं के बीच समझौता) के तहत अलग करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।’’ निदेशक मंडल ने पूर्ण अनुषंगी इकाई

आईटीसी होटल्स लि. के गठन को भी मंजूरी दे दी। यह अनुषंगी इकाई समूह के होटल और संबंधित कारोबार का जिम्मा संभालेगी।

Advertisment

आईटीसी ने कहा, ‘‘कंपनी के पास नई इकाई में लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और लगभग 60 प्रतिशत की बची हिस्सेदारी कंपनी के शेयरधारकों के पास होगी। यह हिस्सेदारी कंपनी में उनकी मौजूदा हिस्सेदारी के अनुपात में होगी।’’

व्यवस्था योजना को मंजूरी के लिये निदेशक मंडल की 14 अगस्त, 2023 को होने वाली बैठक में रखा जाएगा। बयान के अनुसार, ‘‘प्रस्तावित पुनर्गठन होटल एवं संबंधित कारोबार में कंपनी के निरंतर हितों को सुनिश्चित करेगा। साथ ही वृद्धि को गति देने और निरंतर मूल्य

सृजन की दिशा में नई इकाई को दीर्घकालिक स्थिरता और रणनीतिक समर्थन प्रदान करेगा...’’ आईटीसी होटल्स की शुरुआत 1975 में हुई थी। कंपनी के पास 70 से अधिक स्थानों पर 120 होटल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Pandit Dhirendra Shastri: गजब ढा रहा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया लुक, वायरल हो रही ब्लैक केप में ये तस्वीरें

Conjunctivitis: ‘कंजंक्टिवाइटिस’ फैलने फैलने के बाद लोंगडिंग जिले में स्कूल बंद, ऐसे करें संक्रमण से बचाव

EPF Interest Latest Rate: सरकार ने 7 करोड़ कर्मचारियों को दिया तोहफा, इतना बढ़ाई जमा पर ब्याज दर

Advertisment

UP News: ईडी ने पोंजी मामले में सपा नेता को किया गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला जानें यहां

Raigad Landslide: रायगढ़ जिले में भूस्खलन स्थल से बचाव टीम हुई रवाना, स्थानीय पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी

ITC Board of Directors Hotel Business ITC Hotels
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें