Advertisment

CEO Sam Altman: OpenAI को-फाउंडर की चैटजीपीटी ने की छुट्टी, जानिए क्या रही इसकी वजह

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है।

author-image
Bansal News
CEO Sam Altman: OpenAI को-फाउंडर की चैटजीपीटी ने की छुट्टी, जानिए क्या रही इसकी वजह

CEO Sam Altman: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। यहां पर सीईओ को हटाने के पीछे कंपनी की बहुत बड़ी वजह बताई जा रही है। इसके बाद अब चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती अंतरिम CEO की भूमिका निभाएंगी।

Advertisment

जानें क्या रही वजह

कंपनी ने पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन की काबिलियत पर शक जताया है। इस वजह से ऑल्टमैन ने इस्तीफा दिया है वहीं पर कहा जा रहा है कंपनी ने उन्हें खुद से निकाला है।इसके अलावा, ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन बोर्ड के चेयरमैन के रूप में पद छोड़ देंगे।

जानिए OpenAI के बारे में

आपको बताते चलें, OpenAI एक प्राइवेट रिसर्च लैब है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलप करती है। जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को है तो वहीं पर इसकी स्थापना 2015 में ऑल्टमैन, एलन मस्क (जो अब ओपनएआई के बोर्ड में नहीं हैं) और अन्य लोगों ने एक नॉन-प्रॉफिट आर्गनाइजेशन के रूप में की थी।

क्या बोले सैम ऑल्टमैन

आपको बताते चलें, सैम ऑल्टमैन ने CEO का पद छोड़ने को लेकर कहा कि, 'मुझे ओपनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना भी पसंद आया। अब आगे क्या करूंगा इसके बारे में बहुत कुछ कहना है।'

Advertisment

publive-image

Tech news,Chatgpt, OpenAI fires CEO Sam Altman, Sam Altman, Sam Altman tweet, who is Sam Altman, ChatGPT, openAI

tech news ChatGPT Sam Altman OpenAI OpenAI fires CEO Sam Altman Sam Altman tweet who is Sam Altman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें