Advertisment

Parliament Entry Procedure: आम लोग भी देख सकते हैं संसद की कार्यवाही, इस प्रक्रिया के जरिए मिलेगी एंट्री

नए संसद भवन में आधिकारिक कार्यवाही का दौर भी शुरू हो गया है। कैसी है हमारी नई संसद इसको करीब से देखने का मन तो कई लोगों का करता होगा।

author-image
Agnesh Parashar
Parliament Entry Procedure: आम लोग भी देख सकते हैं संसद की कार्यवाही, इस प्रक्रिया के जरिए मिलेगी एंट्री

Parliament entry procedure: देश को नया संसद भवन मिल चुका है। नए संसद भवन में आधिकारिक कार्यवाही का दौर भी शुरू हो गया है। कैसी है हमारी नई संसद इसको करीब से देखने का मन तो कई लोगों का करता होगा। लेकिन लोगों को संसद में जाने की प्रक्रिया पता नहीं की वजह से कई लोग संसद भवन नहीं जा पाते हैं।

Advertisment

publive-image

तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कैसे आप भी नए संसद भवन की भव्यता को अपनी आंखों देख सकते हैं। वो भी प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होकर। तो चलिए जानतें है क्या है इसकी प्रक्रिया।

publive-image

पास के जरिए मिलेगी संसद में एंट्री

अगर आप भी संसद को निहारना चाहते हैं। तो इसके लिए पहले आपको एक पास बनवाना होगा। जो कि संसद भवन के सचिवालय से बनेगा। इस पास के जरिए आपको संसद भवन में एंट्री मिलेगी। बता दें कि संसद भवन में लोगों के लिए दर्शक दीघा बनाई गई जिसमें लोग बैठक संसद की कार्यवाही देख सकते हैं।

publive-image

इस प्रक्रिया को अपनाना होगा

अब आप सोच  रहे होंगे इसका पास कैसे मिलेगा। यह पास संसद के सचिवालय की तरफ से बनाया जाएगा। इसके लिए आपको किसी निर्वाचित सांसद संपर्क करना होगा। इनके परामर्श पर आपको संसद से पास जारी होगा। इस पास पर संबंधित संसद का नाम भी लिखा होगा। पास मिलने के बाद आप संसद कार्यवाही से लेकर संसद की खूबसूरती भी निहार सकते हैं।

Advertisment

publive-image

आधिकारिक वेबसाइट पर भरनी होगी जानकारी

बता दें कि यह पास अकेले से लेकर ग्रुप भी बनाया जाता है, जिससे कई स्कूली बच्चों को भी संसद का भ्रमण कराया जाता है ताकि छात्रों की समझ संसद के प्रति बेहतर हो सके।

publive-image

सामान्य प्रोसेस में आप लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपनी जानकारी भरकर और सासंद से साइन करवाकर पास बनवा सकते हैं। इसके अलावा संसद म्यूजियम में बिना सिफारिश के सीधे एंट्री ली जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

MP News: भोपाल में सुबह से झमाझम बारिश, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार

Advertisment

Congress Opinion: ओबीसी कोटे और महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

MP News: भैंस के हमले से घायल ग्रामीण की मृत्यु, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट?

Advertisment

नया संसद भवन, संसद की कार्यवाही, संसद में प्रवेश प्रक्रिया, संसद भवन घूमने की प्रक्रिया, New Parliament House, Parliament proceedings, Parliament entry procedure, Parliament House visit procedure

New Parliament House नया ससंद भवन Parliament entry procedure Parliament House visit procedure Parliament proceedings संसद की कार्यवाही
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें