Advertisment

Harda Factory Blast: हरदा ब्लास्ट को लेकर एक्शन में सरकार, फैक्ट्री संचालक पर लग सकता है रासुका; नपेंगे जिम्मेदार!

Harda Factory Blast: हरदा में हुए हादसे की जांच के लिए सीएम मोहन यादव ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Rahul Sharma
Harda Factory Blast: हरदा ब्लास्ट को लेकर एक्शन में सरकार, फैक्ट्री संचालक पर लग सकता है रासुका; नपेंगे जिम्मेदार!

   हाइलाइट्स

  • IAS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन
  • सरकार की जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
  • सीएम ने कहा— दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
Advertisment

Harda Factory Blast: हरदा में हुए हादसे की जांच के लिए सीएम मोहन यादव ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) मामले में सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1754814625810690052

    फैक्ट्री संचालक पर रासुका और अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) मामले में सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटाखा फैक्ट्री संचालक पर रासुका लगाने की तैयारी है। वहीं हरदा जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

   इन बिंदुओं पर होगी जांच

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754795834648997932

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) मामले में कमेटी मुख्य रूप से इस बात की जांच करेगी कि आखिर जिला मुख्यालय हरदा में इतनी बड़ी मात्रा में बारूद का स्टॉक कैसे हो गया। इसके अलावा जांच कमेटी ब्लैक लिस्टेड होने के बाद भी राजू अग्रवाल कैसे पटाखा फैक्टरी चला रहा था, जिम्मेदार अधिकारी ने एक्शन क्यों नहीं लिया जैसे तमाम बिंदु की भी जांच करेगी।

Advertisment

संबंधित खबर: Harda Factory Blast: हरदा फैक्‍ट्री ब्लास्ट हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, PMNRF से दिए जाएंगे 2 लाख रुपए, ब्लास्ट से 11 की मौत

 जांच कमेटी में यह अधिकारी शामिल

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) मामले में सीएम मोहन यादव ने IAS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। इसके लिए तैयार की गई टीम में IAS अजीत केसरी, संजय दुबे, नीरज मंडलोई, IPS अरविंद कुमार, आलोक रंजन भी समिति के सदस्य होंगे।

संबंधित खबर: Harda Factory Blast: राजू अग्रवाल की अवैध पटाखा फैक्टरी में पहले भी दो बार हादसे, आधा दर्जन ने गंवाई जान! नहीं टूटी पुलिस और प्रशासन की नींद

Advertisment

   सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक में दिए निर्देश

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जरूरत हुई तो सेना की भी मदद ली जाएगी।

rasuka harda factory blast harda firecracker factory blast blast in harda firecracker trader raju aggarwal harda harda fire accident investigation committee formed in harda case officer suspended
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें