Advertisment

Kissan Andolan: SC द्वारा गठित समिति ने 8 राज्यों के 12 किसान संगठनों के साथ की चर्चा

SC द्वारा गठित समिति ने 8 राज्यों के 12 किसान संगठनों के साथ की चर्चा, Committee constituted by SC discuss with 12 farmer organizations from 8 states for Kissan Andolan

author-image
Bansal news
Kissan Andolan: SC द्वारा गठित समिति ने 8 राज्यों के 12 किसान संगठनों के साथ की चर्चा

नई दिल्ली। (भाषा) उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति ने आज नए केंद्रीय कृषि कानूनों (Kissan Andolan) को लेकर पश्चिम बंगाल समेत देश के आठ राज्यों के 12 किसान संगठनों और किसानों के साथ विचार-विमर्श किया। समिति अब तक सात बैठकें कर चुकी है। तीन सदस्यीय समिति सभी हितधारकों के साथ ऑनलाइन एवं आमने-सामने बैठकर चर्चा कर रही है।

Advertisment

किसान संगठनों से वार्ता की

समिति ने एक बयान में कहा कि उसने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसानों, किसान संगठनों (Kissan Andolan) और कृषक उत्पादक संगठनों से वार्ता की। इसके मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के किसानों एवं 12 किसान संगठनों ने समिति सदस्यों के साथ कानूनों पर विस्तार से चर्चा की। समिति ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी किसानों, किसान संगठनों और कृषक उत्पादक संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के संबंध में अपने विचार एवं सुझाव साझा किए।

तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गत 12 जनवरी को तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों (Kissan Andolan) को लागू करने पर दो महीने के लिये रोक लगा दी थी और समिति से सभी हितधारकों से चर्चा के बाद दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था। तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं।

Bansal News bansal breaking news Farmers protest Delhi Farmers Protest Violence farmers news updates farmers protest going on Kissan Andolan kissan andolan news kissan union new law of farmers supreme courtr
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें