Advertisment

Bhopal News: कमिश्नर सिस्टम को 2 साल पूरे होने को, थानों की जमीन पर अवैध कब्जा, वेयरहाउस में चल रहे पुलिस स्टेशन

Bhopal News कमिश्नर सिस्टम को 2 साल पूरे होने को, थानों की जमीन पर अवैध कब्जा, वेयरहाउस में चल रहे पुलिस स्टेशन

author-image
Agnesh Parashar
Bhopal News: कमिश्नर सिस्टम को 2 साल पूरे होने को, थानों की जमीन पर अवैध कब्जा, वेयरहाउस में चल रहे पुलिस स्टेशन

भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट।

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर इंदौर और भोपाल में कमिश्नर सिस्टम आगामी 10 दिसबंर को दो साल पूरे हो जाएंगे। इस दौरान पुलिस व्यवस्था और काननू के पालन की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisment

इन दो सालों में सबसे ज्यादा फोकस पुलिस की जनता में इमेज को सुधारने पर रहा है। इस दौरान अच्छे व्यवहार के लिए पुलिस स्टाफ को इमोशनल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग दी गई।

कमिश्नर सिस्टम के बदलाव

लेकिन दो साल पूरे होने को हैं, लेकिन अब कमिश्नर सिस्टम के बदलाव जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहे हैं। आज भी भोपाल में बहुत से पुलिस थाने ऐसे हैं जो सरकारी वेयरहाउस में संचालित हो रहे हैं। वहीं लोग सरकारी थानों की जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे हैं।

अयोध्या नगर थाना आज भी बदहाल

राजधानी भोपाल का अयोध्या नगर थाना आज अपनी बदहाल अवस्था में है। यह थाना अयोध्या नगर थाना हाउसिंग बोर्ड के जर्जर वेयर हाउस में चल रहा है। बता दें कि थाने की जमीन पर अतिक्रमण कर लगो निवासरत हैं ऐसे में थाने का संचालन वेयरहाउस में किया जा रहा है।

Advertisment

[caption id="attachment_282230" align="alignnone" width="859"]publive-image           थाने की जमीन पर अवैध कब्जा[/caption]

हाउसिंग बोर्ड ने थाने को मई 2022 में करीब एक एकड़ जमीन आवंटित की थी। जिस पर लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है। अब पुलिस पत्राचार की प्रक्रिया में उलझी है।

हाईकोर्ट दे चुका आदेश

वहीं थाने की जमीन पर रह रहे लोगों ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की। लोगों नें याचिका में जमीन पर अपना हक बताया है वहीं इस मामले में हाईकोर्ट ने तहसीलदार को 30 दिन के भीतर निर्णय लेने का आदेश दिया था। लेकिन समय निकलता चला गया और अब तक ये विवाद जस का तस बना हुआ है।

Advertisment

कलेक्टर ने मामला एसडीएम को सौंपा

बता दें कि इस मामले को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने को एसडीएम को सौंपा था। वहीं एसडीएम ने प्रकरण का आगे बढ़ाते हुए तहसीलदार को ट्रांसफर कर दिया।

तहसीलदार ने कही ये बात

अब इस संबंध में तहसीलदार का कहना है कि हमारी ओर से फिलहाल जांच की जा रही है। जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी होगी। इसके लिए टीम तैयार की जा रही है।

कार्यपालन यंत्री बोले जल्द होगी कार्रवाई

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री इस संबंध में बताया है कि मामले को लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा है। अयोध्या नगर के थाने में अवैध अतिक्रमम हटाने की प्रक्रिया आगामी 12 दिसंबर की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ऐव्रेज, इस पिच को मिली ‘अच्छी रेटिंग’

आज की बड़ी खबरें: ICSE 10th-ISC 12th बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द

Aaj Ka Panchang 08 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की एकादशी तिथि का राहूकाल, शुभकाल और दिशाशूल

Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार

Vande Bharat Train: राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के टूटे कांच

bhopal news MP news bhopal police मप्र न्यूज भोपाल पुलिस भोपाल न्यूज़ Ayodhya Nagar Police Station Bhopal Commissioner System अयोध्या नगर थाना भोपाल कमिश्नर सिस्टम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें