हाइलाइट्स
-
सरकार ने तैयार किया नया सिस्टम
-
ऐप से फॉर्म, प्रवेश-पत्र, परीक्षा में एंट्री
-
ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर परीक्षा इसी से
CGPSC Exam New Rule: देश और छत्तीसगढ़ में परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक मामले, घोटालों के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने नया सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत अब छत्तीसगढ़ पीएससी (CGPSC Exam New Rule) की परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। एररलेस परीक्षा आयोजित कराने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एक ऐप तैयार किया है।
आयोग के मोबाइल ऐप के माध्यम से पूरी परीक्षा की प्रोसेस की जाएगी। इससे परीक्षा में गड़बड़ी होने के बहुत ही कम आसार हैं।
सितंबर से शुरू हो गा ऐप
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की परीक्षाओं (CGPSC Exam New Rule) में गड़बड़ी को रोकने ऐप तैयार किया है। पहली बार इसमें एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी होगा। यूपीएससी की तर्ज पर सीजीपीएससी ने भी अपना नया मोबाइल ऐप बनाया है। यह ऐप सितंबर 2024 से एक्टिव कर दिया जाएगा। इसमें परीक्षा की पूरी डिटेल होगी।
इसलिए सबसे ज्यादा कारगार होगा ऐप?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Exam New Rule) के इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अने वाले समय में सारी प्रोसेस होगी। पीएससी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसी ऐप से फॉर्म भरेंगे।
इसी ऐप में छात्रों को परीक्षा परिणाम भी देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही आयोग कैंडिडेट्स को जो प्रवेश पत्र देगा, उसमें 2 क्यूआर कोड रहेंगे। इन क्यूआर कोड को एग्जाम सेंटरों पर स्कैन किया जाएगा। जहां फोटो और अन्य जानकारी मिलने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। वहीं सेंटर में इसी ऐप से थंब इम्प्रेशन व चेहरे की पहचान जरूरी है।
सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में होगा इस्तेमाल
बता दें कि 1 सितंबर 2024 को ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर की परीक्षा (CGPSC Exam New Rule) होगी। इस परीक्षा में इन सभी बदलावों को बतौर पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे सभी परीक्षाओं में लागू करने की तैयारी की जाएगी।
ऑटो फीड होगी डिटेल
लोक सेवा आयोग (CGPSC Exam New Rule) से जानकारी मिली है कि जो मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करता है, उसकी डिटेल भी ऑटो फीड हो जाएगी।
आवेदक को अब किसी भी केफे सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं हैं। ऐप से ही आवेदन और इसी पर प्रवेश पत्र भी मिल जाएगा। इन सब के लिए कैंडिडेट्स को ऐप पर केवल यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर फीड करना होगा। इसके बाद आईडी खुलने पर आवेदक की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
सर्वर डाउन होने पर नोटिफिकेशन
मोबाइल ऐप पर सभी जानकारी सिंगल क्लिक (CGPSC Exam New Rule) पर मिल जाएगी। इसके बाद यदि वेबसाइट काम नहीं करती है, फिर भी ऐप काम करेगा। इसमें पीएससी के सभी नोटिफिकेशन रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी डिटेल
एआई रोकेगा गड़बड़ी, इसका बचेगा समय
सीजीपीएससी (CGPSC Exam New Rule) की परीक्षा में अब एआई की मदद ली जाएगी। एआई वैकल्पिक प्रश्नों का एनालिसिस करेगा। इससे मैनपावर की बचत के साथ ही गलत उत्तर और दावा-आपत्ति में कमी आएगी।
प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड का इस्तेमाल होने पर एग्जाम सेंटरों पर होने वाली गड़बड़ी खत्म हो सकेगी। इस संबंध में सीजीपीएससी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण वर्मा ने कहा कि आयोग की जो भी परीक्षा होगी उसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। इसको रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है। एआई सिस्टम की मदद से बड़े बदलाव कर रहे हैं। यूपीएससी की तरह ही सीजीपीएससी ने भी मोबाइल ऐप बनाया है।