Advertisment

LPG cylinder price: LPG कमर्शियल सिलेंडर 51 रू हुआ सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं

इस कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है।

author-image
anurag dubey
LPG cylinder price: LPG कमर्शियल सिलेंडर 51 रू हुआ सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं

हाइलाइट्स 

  • नई दर 1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगी
  • कटौती से होटल, रेस्टोरेंट वालों को फायदा मिलेगा 
  • घरेलू सिलेंडर पर कोई कटौती नहीं की गई है
Advertisment

LPG cylinder price: OMCs यानि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब ₹51.50 सस्ता हो गया है। नई दर 1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। इस कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है। 

कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता,घरेलू में राहत नहीं

कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान करते हैं। नई कीमतें लागू होने के बाद अब इन उपभोक्ताओं का खर्च कुछ कम होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। जहां एक ओर कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं घरेलू LPG सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले परिवारों को फिलहाल कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है। आम उपभोक्ताओं को अभी भी महंगे सिलेंडर ही खरीदने पड़ेंगे।

.यह भी पढ़ें: MP RTO New Rules: परमिट नियम के उल्लंघन पर वाहन मालिकों को देना होगा टैक्स का 4 गुना Fine, जानें क्या है नया रूल ?

Advertisment

कब से लागू हुई नई दरें

नई दरें 1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो गई हैं। दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) समेत सभी महानगरों में ये बदलाव दिखने लगे हैं। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को आगे होने वाली संभावित कटौती का इंतजार है। OMCs समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत और डॉलर-रुपये (Dollar-Rupee) के उतार-चढ़ाव को देखते हुए LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। इस बार केवल कमर्शियल सिलेंडर में कटौती हुई है, जिससे छोटे-बड़े व्यापारियों को राहत मिली है।

UP ARO Promotion List 2025: लखनऊ में 27 ARO को प्रमोशन, बने समीक्षा अधिकारी, देखें लिस्ट

lucknow-27-aro-promoted-as-review-officer-secretariat-service hindi news zxc

UP ARO promotion list 2025:  उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। सचिवालय सेवा के 27 सहायक समीक्षा अधिकारियों (ARO) को समीक्षा अधिकारी (RO) पद पर प्रोन्नत किया गया है। इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
commercial LPG cylinder price lpg price cut september oil marketing companies lpg cylinder cost domestic lpg price unchanged hotel restaurant cooking gas india lpg rate commercial gas cylinder news september lpg price revision iocl hpcl bpcl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें