Advertisment

Comment On Rapists : बलात्कारियों को सरेआम फांसी, अंतिम संस्कार की अनुमति न हो

author-image
Bansal News
Comment On Rapists : बलात्कारियों को सरेआम फांसी, अंतिम संस्कार की अनुमति न हो

महू। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को ऐसे अपराध करने से रोकने के लिए बलात्कारियों के अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को ऐसे अपराध करने से रोकने के लिए बलात्कारियों के अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ठाकुर ने सोमवार रात इंदौर जिले की महू तहसील के कोदरिया गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर महू से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक ठाकुर की इस टिप्पणी का एक वीडियो सामने आया है।

Advertisment

वीडियो में ठाकुर यह कहती नजर आ रही हैं, “मैं चाहती हूं कि बेटियों के बलात्कार करने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए और ऐसे लोगों के अंतिम संस्कार की भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।” ठाकुर आगे कह रही हैं, “ऐसे व्यक्ति के शरीर को चील और कौवों को कुतरने दें। जब सब यह दृश्य देखेंगे तो फिर कोई बेटियों को छूने की हिम्मत नहीं करेगा।” ‘पीटीआई-भाषा’ ने जब ठाकुर की टिप्पणी को लेकर उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “ऐसी बातें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचनी चाहिए। ये बातें समाज की भलाई के लिए हैं।” मंत्री ने कहा कि बलात्कारी सार्वजनिक रूप से अपराध करते हैं, लेकिन उन्हें जेल में सजा दी जाती है, जिससे उनमें कोई डर नहीं है। उन्होंने लोगों से बलात्कारियों के लिए मौत की सजा की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने की अपील की। ठाकुर ने कहा कि हर परिवार की महिलाओं को इस अभियान में शामिल होना चाहिए।

rapist afghan rapist bilkis bano rapists released castration of rapists child rapist richard gillmore delhi rapists delhi rapists short film florida serial rapist gang rapists released gujarat govt's move to release rapists indian rapists released my neighbor the rapist my neighbour is a rapist my neighbour the rapist rapists serial rapist records crimes tampa serial rapist why did bilkis bano's rapists walk free
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें