Advertisment

Commando Trailer Release: देशभक्ति से लबरेज फिल्म का ट्रेलर रिलीज, फैंस को आई विद्युत की याद

हाल ही में देशभक्ति की इस भावना को जीवंत करते हुए कमांडो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें इस बार विद्युत जामवाल की कमी दर्शकों को खलेगी।

author-image
Bansal News
Commando Trailer Release: देशभक्ति से लबरेज फिल्म का ट्रेलर रिलीज, फैंस को आई विद्युत की याद

Commando Trailer Release: बॉलीवुड में अपकमिंग 15 अगस्त को देशभक्ति से  भरपूर फिल्मों की अपडेट मिल रही  है वहीं पर अब हाल ही में देशभक्ति की इस भावना को जीवंत करते हुए कमांडो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें इस बार विद्युत जामवाल की कमी दर्शकों को खलेगी, तो वहीं फिल्म सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर रिलीज होगी।

Advertisment

देश और भाई की रक्षा के लिए निकलता कमांडो

आपको बताते चलें, फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक, इस नई सीरीज की की कहानी प्रेम की कहानी है, जो कि अपने देश और कमांडो भाई की रक्षा के लिए एक मिशन पर निकला है.  वह सफल होता है कि नहीं यह तो पता नहीं लेकिन इस सीरीज का ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

आपको  बताते चलें, इस हाई-ऑक्टेन, पावर-पैक सीरीज को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है।

यहां देखें ट्रेलर

यूजर्स ने विद्युत को किया याद

आपको बताते चलें, ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, कोई विद्युत जामवाल को रिप्लेस नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा, विद्युत के बिना कमांडो फ्रेंचाइज़ स्वीकार करना कठिन है. लेकिन इतना जरूर है कि इसमें एक्शन काफी शानदार है और डायलॉग्स भी जबरदस्त हैं।''

Advertisment

आपको बताते चलें, गौरतलब है कि कमांडों से डेब्यू करने जा रहे प्रेम के अलावा, श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल, मुकेश छाबड़ा और इश्तेयाक खान के साथ अदा शर्मा, वैभव ततवावादी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

Advertisment

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

Vidyut Jammwal commando action drama action-thriller series Commando Trailer Disney+Hotstar TV series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें