Advertisment

आपकी शादी के लिए परफेक्ट हैं ये ब्राइडल स्नीकर्स: चलने और पहनने में भी रहेंगी कंफर्टेबल, यहां देखें डिजाइन्स

Bridal Theme Sneakers: आपकी शादी के लिए परफेक्ट हैं ये ब्राइडल स्नीकर्स: चलने और पहनने में भी रहेंगी कंफर्टेबल,

author-image
Manya Jain
Bridal Theme Sneakers

Bridal Theme Sneakers

Bridal Theme Sneakers: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, इस दौरान हर किसी की नजरें उस खास दिन पर टिकी होती हैं, जब दुल्हन को सबसे खूबसूरत दिखना होता है. शादी के दिन, दुल्हन का मेकअप और ऑउटफिट तो बेहद खास होता है, लेकिन फुटवियर को लेकर अक्सर दिक्कतें आ सकती हैं.

Advertisment

कई बार दुल्हनें स्टाइलिश लुक पाने के चक्कर में अनकंफर्टेबल फुटवियर पहन लेती हैं, जिससे उनके पैरों में दर्द और थकान हो जाती है. ऐसे में एक शानदार और कंफर्टेबल आप्शन हो सकता है स्टाइलिश स्नीकर्स, जिन्हें पहनकर आप पूरे दिन आरामदायक और खूबसूरत महसोस महसूस करेंगी.

आजकल ब्राइडल डिजाइन में स्टाइलिश स्नीकर्स भी एक ट्रेंड बन गए हैं. ये न केवल देखने में खूबसूरत होते हैं, बल्कि आपको आराम भी देते हैं। तो अगर आप भी वेडिंग सीजन के दौरान कंफर्टेबल और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो ये स्नीकर्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं.

ब्राइडल डिजाइन वाले स्नीकर्स

इन स्नीकर्स पर एक खूबसूरत ब्राइडल प्रिंट किया गया है, जो शादी के खास मौके पर आपको एक शानदार लुक देती है. ये स्नीकर्स न केवल स्टाइलिश हैं, बल्कि पहनने में भी काफी कंफर्टेबल हैं.

Advertisment

publive-image

शादी के दिन आपको अपनी खूबसूरती और स्टाइल लुक दोनों का ध्यान रखना होता है और ये स्नीकर्स आपको दोनों चीजों में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें:  New Year Dressing Style: नए साल पर पहने ये 6 तरह के एथनिक आउटफिट, सूट के इस स्टाइल से दिखें खूबसूरत

डोरी वाली स्नीकर्स

publive-image

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक कुछ अलग और प्यारा दिखे, तो डोरी वाली स्नीकर्स जरूर ट्राई करें. इन पर सितारों और पिंक कलर के धागे का काम किया गया है, जो न केवल आपके ऑउटफिट को स्टाइलिश बनाता है, बल्कि इस पर चमकदार डिजाइन भी है, जो लुक को और भी आकर्षक बना देता है.

Advertisment

मोती वर्क वाले स्नीकर्स

अगर आप क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो मोती वर्क वाले स्नीकर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. इन स्नीकर्स पर छोटे छोटे-छोटे गोल्डन स्टोन और मोतियों का काम किया गया है, जिससे उनका लुक ही स्टाइलिश और फेस्टिव बन जाता है.

publive-image

ये स्नीकर्स किसी भी ब्राइडल ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.

वेलवेट स्नीकर्स

वेलवेट फैब्रिक से बने स्नीकर्स एक और बेहतरीन विकल्प हैं। इन पर गोल शीशे और गोल्डन मोतियों का शानदार काम किया गया है, जो इनकी खूबसूरती को और बढ़ाता है.

publive-image

महरून या लाल रंग के लहंगे के साथ ये स्नीकर्स बहुत अच्छे लगते हैं और एक स्टाइलिश ब्राइडल लुक देते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: रोके सेरेमनी के बाद आदर जैन-अलेखा आडवाणी ने दिए पोज, White आउटफिट में खूबसूरत जोड़ी आई नजर!

ग्रूमिंग टिप्स फैशन और ब्यूटी फैशन और सौंदर्य perfect footwear for bride tips to choose footwear for bride designer footwear footwear for ladies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें