गुरुग्राम। मेकमाइट्रिप फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही को देखते हुए राहत कार्यों के लिए तत्काल पांच करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
मेकमाइट्रिप ने बयान में कहा कि यह मदद जमीनी स्तर पर काम करने वाले सहयोगियों, सरकारी संस्थाओं, विशेषज्ञों, एनजीओ और स्थानीय लोगों के जरिये जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी। मेकमाइट्रिप के संस्थापक और चेयरमैन दीप कालरा ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पीड़ितों तक तुरंत जरूरी मदद पहुंचाने की जरूरत है, क्योंकि वहां पर हाल में आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है।
ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम जरूरत के समय स्थानीय लोगों की मदद करें।’’
ये भी पढ़ें:
Himachal Cloud Burst: हिमाचल के कुल्लू में फिर फटा बादल, कई लोग हुए घायल
3 Idiots Sequel: जब एक साथ आई 3 इडियट्स की तिकड़ी, फैंस बोले क्या आने वाला है सीक्वल यहां