Advertisment

Comedy Show: मीका और बादशाह ने शो में निकाली दिल की भड़ास

नई दिल्ली। सिंगर मीका सिंह और बादशा ने जी कॉमेडी शो पर अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प ( Comedy Show) खुलासे किए।

author-image
Bansal news
Comedy Show: मीका और बादशाह ने शो में निकाली दिल की भड़ास

नई दिल्ली। सिंगर मीका सिंह और बादशा ने जी कॉमेडी शो पर अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प ( Comedy Show) खुलासे किए। मीका शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। बाबा की दरबार एक्ट में संकेत भोसले ने चैट शो के एंकर के रूप में संजय दत्त की भूमिका निभाई। इस बीच उन्होंने शो के जज मीका से पूछा वह क्या तीन चीजें पूछीं, जिसकी वजह से वह बादशाह से जलते हैं।

Advertisment

मीका और बादशाह ने बताई दिल की बात
मीका ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें कौन—कौन सी बातों पर बादशाह से जलन होती है। आगे उन्होंने बताया कि बादशाह के हिट गानों से बहुत जलन होती है। उसके बाद वह छह फीट लंबा है। वहीं आखिरी में कहा कि मैं दो दशक से मंनोरंजन उद्योग में 100 किमी/घंटा की गति से दौड़ रहा था। वहीं दूसरी ओर बादशाह 200 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ा और मुझे पछाड़ दिया। वहीं बादशाह ने कहा कि यह सच नहीं है मीका पाजी राजा हैं। मुझे समथिंग जैसे गाने गाना चाहता था, लेकिन मीका पाजी ने इसे गाया। मुझे इस बात से बहुत जलन होती है।

Breaking News badshah viral Mika Singh singer mika singh Zee comedy show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें