Advertisment

Comedy Premium League: नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है ‘‘कॉमेडी प्रीमियम लीग’’,ये कलाकार है शामिल

नेटफ्लिक्स की आगामी हास्य श्रृंखला ‘‘कॉमेडी प्रीमियम लीग’’ "Comedy Premium League" 20 अगस्त को आयेगी। नेटफ्लिक्स की बृहस्पतिवार को जारी...

author-image
Bansal news
Comedy Premium League: नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है ‘‘कॉमेडी प्रीमियम लीग’’,ये कलाकार है शामिल

मुंबई। नेटफ्लिक्स की आगामी हास्य श्रृंखला ‘‘कॉमेडी प्रीमियम लीग’’ "Comedy Premium League" 20 अगस्त को आयेगी। नेटफ्लिक्स की बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस प्रतिस्पर्धी श्रृंखला में 16 अनुभवी हास्य कलाकार नजर आयेंगे जो चार टीमों में बंटे होंगे और अपने चुटीले अंदाज एवं हास्य से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Advertisment

सुमुखी सुरेश, उरूज अशफाक, केन्नी सेब्सेटियन, समय रैना, सुमैरा शेख, आदर मलिक, आकाश गुप्ता, अमित टंडन, कनीज सुरका, मलिका दुआ, प्रशस्ति सिंह, राहुल दुआ, राहुल सुब्रमण्यम, रोशन जोशी, रैताशा राठौड़ और तन्मय भट

https://twitter.com/NetflixIndia/status/1420632252728238080

छह कड़ियों वाली इस‘कॉमेडी प्रीमियम लीग’में व्यंग्य, तकियाकलाम से लेकर हास्य की सभी विधाएं होंगी। श्रृंखला में सुमुखी सुरेश, उरूज अशफाक, केन्नी सेब्सेटियन, समय रैना, सुमैरा शेख, आदर मलिक, आकाश गुप्ता, अमित टंडन, कनीज सुरका, मलिका दुआ, प्रशस्ति सिंह, राहुल दुआ, राहुल सुब्रमण्यम, रोशन जोशी, रैताशा राठौड़ और तन्मय भट भाग लेंगे। श्रृंखला की प्रस्तोता प्राजक्ता कोली होंगी और इसका निर्माण ओएमएल ने किया है।

Entertainment News Netflix 20th August comedy primium league Comedy Premium League Comedy Premium League coming soon Entertainment Hindi News Today Entertainment News Hindi kaneez surka mlika dua netflix comedy premium league rahul dua rahul subhyamanyam roshan joshi samay raina sumukhi suresh tanmay bhat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें