Advertisment

Actor Junior Mehmood: पेट के कैंसर से पीड़ित है ये फेमस कॉमेडी एक्टर, मिलने पहुंचे साथी कलाकार

अभिनेता जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर ने चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद से यहां उनके आवास पर मुलाकात की, जिन्हें चौथे चरण का पेट का कैंसर है।

author-image
Bansal News
Actor Junior Mehmood: पेट के कैंसर से पीड़ित है ये फेमस कॉमेडी एक्टर, मिलने पहुंचे साथी कलाकार

मुंबई Actor Junior Mehmood अभिनेता जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर ने चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद से यहां उनके आवास पर मुलाकात की, जिन्हें चौथे चरण का पेट का कैंसर है। जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है। उन्हें ‘कारवां’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

Advertisment

अभिनेताओं से मिलने की थी इच्छा

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जूनियर महमूद के अभिनेताओं से मिलने की इच्छा जताने के बाद जीतेंद्र मंगलवार को उनके घर गए। दोनों ‘सुहाग रात’ और ‘कारवां’ सहित कई फिल्मों में पर्दे पर साथ दिखे थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों के अनुसार, 81 वर्षीय जीतेंद्र वहां पहुंचने पर भावुक हो गए। उनके साथ अभिनेता जॉनी लीवर (66) भी थे।

Image

पिलगांवकर ने भी मंगलवार को जूनियर महमूद से उनके आवास पर मुलाकात की और बाद में इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट कर अपने फॉलोअर से उनके बचपन के दोस्त के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने को कहा।

एक्टर पिलगांवकर ने किया पोस्ट

पिलगांवकर (66) ने पोस्ट किया, ‘‘मैं आप सभी से मेरे बचपन के दोस्त जूनियर महमूद के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं जो एक घातक बीमारी से पीड़ित है। मैंने कुछ दिन पहले उनके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और आज उन्हें देखने गया लेकिन वह सो रहे थे। उनका उपचार जारी है।

Advertisment

उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे और जॉनी लीवर के संपर्क में हूं।’’ जूनियर महमूद ने बाल कलाकार के रूप में ‘मोहब्बत जिंदगी है’ (1966) और ‘नौनिहाल’ (1967) से शुरुआत की। 1968 की फिल्म ‘सुहाग रात’ में एक साथ अभिनय करने के बाद (दिवंगत) हास्य कलाकार महमूद ने उन्हें जूनियर महमूद नाम दिया था।

पेट के कैंसर से पीड़ित महमूद

जॉनी लीवर ने तीन दिसंबर को पीटीआई-भाषा को बताया था कि जूनियर महमूद को पेट के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। उन्होंने कहा, ‘‘वह पेट के कैंसर से पीड़ित हैं। उनका स्वास्थ्य थोड़ा जटिल है। मैं नियमित रूप से उनके संपर्क में था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जिक्र नहीं किया। मैं उनसे डेढ़ महीने पहले मिला था।’’

https://twitter.com/i/status/1731045546293665801

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे उनके एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वह दस दिन से अस्वस्थ हैं और तरल पदार्थ का सेवन कर रहे हैं और उन्हें कैंसर है। तभी मैं उनसे मिला और मुझे बताया गया कि उन्हें चौथे चरण का पेट का कैंसर है।’’ जॉनी लीवर के मुताबिक, जूनियर महमूद का यहां परेल स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अब वह घर पर हैं।’’

Advertisment

Actor Junior Mehmood, Comedy Actor, Bollywood News, Actor Sachin Pilgaonkar

Bollywood news Actor Junior Mehmood Actor Sachin Pilgaonkar Comedy Actor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें