/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/कांग्रेस-जिलाध्यक्ष-हाउस-अरेस्ट-1.webp)
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ में मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में पुलिस ने पांच फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत और उसके सहयोगी आकाश, शिवा, अंकित उर्फ पहाड़ी, और शुभम शामिल हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
कैसे हुआ अपहरण?
2 दिसंबर को, एक व्यक्ति ने इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बनकर सुनील पाल से संपर्क किया और हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सुनील पाल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे, लेकिन दिल्ली से मेरठ के रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया।
अपहरणकर्ताओं (Sunil Pal Kidnapping) ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें मेरठ में रखा और 3 दिसंबर को आठ लाख रुपये की फिरौती ऑनलाइन मंगवाई। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती लेने के बाद सुनील पाल को मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में छोड़ दिया। इसके बाद सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसे बाद में मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया।
मुश्ताक खान भी बने निशाना
इसी गैंग ने बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान का भी अपहरण (Sunil Pal Kidnapping) कर लिया था। आरोपियों की योजना अभिनेता शक्ति कपूर को भी कार्यक्रम में बुलाने के बहाने अगवा करने की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
इसके बाद मामले में पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, मेडिकल के लिए ले जाते समय अर्जुन ने पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। पीछा करने के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी लवी पाल अभी भी फरार है, और पुलिस उसकी संपत्तियों की जांच कर रही है।
लवी पाल पर 25 हजार का इनाम, संपत्ति जांच जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करते हुए बिजनौर और मेरठ में छापेमारी तेज कर दी है। लवी की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार, 2.25 लाख रुपये नकद, और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
सुनील पाल ने मुख्यमंत्री और पुलिस का किया धन्यवाद
सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरठ पुलिस का धन्यवाद किया। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदमों की सराहना की। बता दें, मेरठ पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है। आरोपियों (Sunil Pal Kidnapping) को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह मामला एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे संगठित अपराधी मनोरंजन जगत की हस्तियों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, मेरठ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून के हाथ लंबे हैं और अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें