/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/22-2-1.jpg)
नई दिल्ली। फिल्मों की बात Comedian Sanjay Mishra करें या फिर शॉर्ट मूवीज की। सभी ​के लिए एमपी आजकल पहली पसंद बना हुआ है। पिछलों कई दिनों से शूटिंग के लिए कलाकारों यहां आना जाना लगा है। अभी कुछ दिन पहले ऐश्वर्य राय भी ओरछा पहुंची थीं। तो वहीं कॉमेडियन संजय मिश्रा भी रविवार को रायसेन पहुंचे। जहां उनकी टीम ने एक दिन की शूटिंग के लिए की ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/sanjay-movie-706x559.jpg)
पिता के संघर्ष की है कहानी
अभिनेता संजय मिश्रा ने अपनी हिन्दी शॉर्ट मू​वी “त्वमेव सर्वम्” की शूटिंग की। जिसमें वे एक पिता के संघर्ष की कहानी को बयां कर रहे हैं। संजय मिश्रा धमाल जैसी कॉमेडी मूवी में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। रविवार को करीब 30 से 40 लोगों की टीम ने रायसेन के प्रेसीडेंसी कॉलेज में शूटिंग की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/preseden-735x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें