Advertisment

Indore comedian arrested: एक महीने से जेल में बंद कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Indore comedian arrested: एक महीने से जेल में बंद कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत comedian-munnwar-farooqui-jailed-for-one-month-gets-bail-from-Supreme-Court

author-image
Bansal news
Indore comedian arrested: एक महीने से जेल में बंद कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

इंदौर। हिंदू देवी-देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह सहित दूसरे नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पिछले एक महीने से इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछले दिनों उन्होंने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जमानत की याचिका लगाई थी। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद अब फारुकी के वकील विवेक तंखा, अंशुमन श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। इसको लेकर फारुकी के वकील ने तर्क पेश किए हैं। बता दें कि फारुकी की पैरवी राज्यसभा में बर और सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा कर रहे हैं। तंखा के साथ विवेक श्रीवास्तव नाम के भी एक वकील हैं।

Advertisment

हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत

बता दें कि नए साल पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी का 56 दुकान के पास बने मुनरो कैफे में शो था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के नेता शो में टिकट खरीदकर पहुंचे थे। यहां मुनव्वर पर हिंदू भगवान और अमित शाह सहित कई नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने मुन्नवर को जेल भेज दिया था। इके बाद मुन्नवर की तरफ से हाइकोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई थी। इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत दे दी गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुन्नर जेल से बाहर आ पाएंगे या नहीं।

arrested Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News supreme court High Court bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news jail bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal indore bail comedian bailed comedian jail comedy show faruki indore jail munavar faruki munavvar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें