Advertisment

Kunal Kamra पर FIR: 'मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर...' Eknath Shinde पर टिप्पणी से मचा बवाल, शिवसेना ने की तोड़फोड़

Kunal Kamra FIR: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार 24 मार्च सुबह FIR दर्ज की गई है। मंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और धारा 356(2) (मानहानि) (defamation) के तहत केस दर्ज किया गया है।

author-image
Bansal news
Kunal Kamra पर FIR: 'मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर...' Eknath Shinde पर टिप्पणी से मचा बवाल, शिवसेना ने की तोड़फोड़

हाइलाइट्स 

  • स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर FIR दर्ज
  • महाराष्ट्र डिप्टी CM एकलाथ शिंदे के ऊपर की टिप्पणीं
  • UBT शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टुडियों में की तोड़फोड़
Advertisment

Comedian Kunal Kamra FIR: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर से अपनी भड़काऊ कॉमेडी के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिट्क्स को लेकर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। रविवार को वीडियो सामने आया जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। भड़के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंच कर स्टूडियो में
जमकर तोड़फोड़ की। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था।

इसके बाद शिवसेना ने कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। शिंदे गुट के शिवसेना के कार्यकर्ताओं की मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए। हालांकि कामरा के शो के स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी FIR दर्ज की है।

कुणाल कामरा का आपत्तिजनक गाना

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1903819664909864974

ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

Advertisment

शिंदे को तंज कसते हुए गद्दार, दल बदलू बताया

दरअसल, गाने की शुरुआत में ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक को बताया गया है। फिर उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की बात कही है। इसके अलावा उनके रिक्शा (ऑटो रिक्शा) चलाने और ठाणे के होने का जिक्र है। शिंदे ठाणे के रहने वाले हैं और पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। वहीं, शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया है।

एकनाथ शिंदे को गद्दार, दलबदलू बताया

गाने की शुरुआत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक को दिखाया गया है। फिर गाने के बोल से दर्शाया गया कि कैसे उन्होने शिवसेना से बगावत की फिर विधायकों के साथ गुवाहाटी गए। इसके अलावा, उनके ऑटो रिक्शा चलाने और ठाणे से होने का उल्लेख किया गया है, क्योंकि शिंदे ठाणे के निवासी हैं और पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। गाने में शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला भी कहा गया है।

शिवसेना स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे

[video width="480" height="270" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/studio-csss.mp4"][/video]

Advertisment

विवाद के बाद शिंदे गुट के प्रवक्ता ने कहा मुंबई पुलिस तुरंत कुणाल कामरा को गिरफ्तार करे। उपमुख्यमंत्री को लेकर इस तरह शब्दों का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। हम शिवसेना की स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे।

एक गाने से मिर्ची लग गई

संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, "एक गाने से मिर्ची लग गई। देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हैं!" राउत ने आगे कहा, "कुणाल कामरा एक प्रसिद्ध लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा, जिससे शिंदे गुट को मिर्ची लग गई। उनके समर्थकों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ डाला।"

महाराष्ट्र छोड़ो, पूरे भारत में कहीं जाने नहीं देंगे

शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "कुणाल कामरा, आपको सिर्फ महाराष्ट्र नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। आप UBT गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर कमेंट कर रहे हैं। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर हम आपके पीछे पड़ गए तो आपको भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।"

Advertisment

 हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, ग्रेच्युटी कटौती पर लगी रोक, कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिली राहत

MP High Court News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड कर्मचारी की ग्रेच्युटी राशि की वसूली के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। यह फैसला हजारों सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरा साबित होगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Maharashtra Politics Kunal Kamra FIR Case Section 353(1)(b) of the Indian Penal Code (BNS) Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde (statement inciting public disturbance) and Section 356(2) Maharashtra Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) Shivsena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें