/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Untitled-889-x-559-px-4.webp)
asrani passed away
Asrani Net Worth: बॉलीवुड जगत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार थे और मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ ही घंटों में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। असरानी के निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
असरानी का शुरुआती जीवन और पढ़ाई
असरानी का जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी की और इसके बाद राजस्थान कॉलेज, जयपुर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले असरानी ने अपने खर्चों के लिए पढ़ाई के दौरान ऑल इंडिया रेडियो, जयपुर में बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम भी किया।
असरानी की कुल संपत्ति (Net Worth)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/asrani.webp)
असरानी सिर्फ एक उम्दा अभिनेता ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। अपने लंबे करियर में उन्होंने नाम, शोहरत और संपत्ति तीनों कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 48 करोड़ रुपये थी। मुंबई में उनका एक आलीशान घर भी है, और ये पूरी संपत्ति अब उनके परिवार को मिलेगी।
असरानी का शानदार फिल्मी सफर
असरानी ने साल 1967 में ‘हरी कांच की चूड़ियां’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। लगभग 58 साल लंबे करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
उनका “शोले” का जोकर पुलिस ऑफिसर वाला किरदार आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है। इसके अलावा ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘छोटी सी बात’, ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीता।
आखिरी फिल्म और अधूरी ख्वाहिश
हाल ही में असरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे निर्देशक प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म ‘हैवान’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होने वाली थी। अब यह देखना बाकी है कि असरानी ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी या नहीं।
असरानी का निधन एक ऐसी विरासत छोड़ गया है, जिसे भारतीय सिनेमा कभी नहीं भूल पाएगा। उनकी कॉमेडी, सरल स्वभाव और अद्भुत अभिनय ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर बना दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें