Advertisment

मानसरोवर डेंटल कॉलेज के वार्षिकोत्सव " तत्व " का रंगारंग समापन

मानसरोवर डेंटल कॉलेज के वार्षिकोत्सव " तत्व " का रंगारंग समापन Colorful completion of Mansarovar Dental College's annual festival Elements vkj

author-image
deepak
मानसरोवर डेंटल कॉलेज के वार्षिकोत्सव

Mansarovar Dental College : मानसरोवर डेंटल कॉलेज में बीते 10 दिनों से चल रहे वार्षिकोत्सव "तत्व" का समापन किया गया। हर साल की तरह इस बार भी क्रिकेट , बास्केटबॉल , रस्साकस्सी और अन्य स्पोर्ट्स में डेंटल कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसके साथ स्टूडेंट्स ने थीम पर आधारित अलगअलग दिनों को सेलिब्रेट किया जिसमे ट्रेडिशनल डे, रेट्रो डे आदि ने वाहवाही बटोरी।

Advertisment

publive-image

समापन समारोह में मुख्य अतिथि हुज़ूर क्षेत्र विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर भारतीय पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह लोहिया आमंत्रित थे। दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन से प्रारम्भ होने के बाद मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी, वाईस चांसलर डॉक्टर अरुण पांडेय और प्रिंसिपल डॉक्टर गुरुदत्त नायक द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके बाद प्रिंसिपल डॉक्टर गुरुदत्त नायक द्वारा वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट पढ़ी गयी।

publive-image

स्वागत उद्बोधन वाईस चांसलर डॉक्टर अरुण पांडेय और प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी द्वारा दिया गया। एकेडेमिक एक्सीलेंस के लिए स्टूडेंट्स को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार दिए गए। विशेष अतिथि और इंग्लिश और कैटालिना दोनों चैनलों को पार करने का एशियाई रिकॉर्ड. बनाने वाले भारतीय पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने स्टूडेंट्स को हिम्मत और आत्मविश्वास का साथ कभी न छोड़ने को कहा और एक अच्छे नागरिक बनने की अपील की।

publive-image

मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा ने मानसरोवर यूनिवर्सिटी के डेंटल विभाग के स्टूडेंट्स की तारीफ की और डेंटिस्ट्स की हमारे जीवन में महत्ता बताई। साथ ही अपने जीवन के अनुभव भी स्टूडेंट्स से साझा किए। संस्था द्वारा स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास की सराहना भी की। प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इसके पश्चात स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। शनिवार को डीजे नाईट और प्रसिद्द डी जे आर्टिस्ट और सिंगर काल्पनिक बेस के कार्यक्रम से इसका विधिवत समापन होगा।

Advertisment

publive-image

इस मौके पर विभाग के स्टूडेंट्स ने संस्थान के सभी टीचर्स और मैनेजमेंट को इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए और उन्हें अपने विकास के लिए अग्रसर रहने को प्रेरित करनेके लिए धन्यवाद दिया। प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने स्टूडेंट्स को एक अच्छे इंसान बनकर समाज एवं देश सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा। चांसलर मंजुला तिवारी ने स्टूडेंट्स की दिल से तारीफ करते हुए आशीर्वाद दिया और मानसरोवर ग्रुप, विभाग के टीचर्स और अभिभावकों का नाम ऊँचा रखने की शुभकामनाएं दी।

Mansarovar Global University dental college vlog mansarovar ayurvedic and dental college mansarovar ayurvedic college mansarovar ayurvedic college campus mansarovar college mansarovar dental college mansarovar dental college bhopal mansarovar dental college bhopal madhya pradesh mansarovar dental college campus mansarovar dental college in bhopal mansarovar dental college review mansarover ayurvedic college mansarover dental college
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें