हाइलाइट्स
- कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल
- एमपी में कर्नल सोफिया के परिवार ने जताई नाराजगी
- भाई ने की मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग
Colonel Sofia family Reaction: भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद एमपी से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। कर्नल सोफिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई है। अब आम लोगों और सोशल मीडिया में भी मंत्री के बयान की जमकर आलोचना हो रही है।
विवादित बयान को लेकर विवादों में मंत्री शाह
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद मंत्री विजय शाह अब संकट में घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस समेत समेत विपक्षी पार्टियां ने बीजेपी सरकार के मंत्री शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शाह पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग तेज हो गई है। अब मामले में कर्नल सोफिया के परिवार ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से मंत्री शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कर्नल सोफिया के परिवार ने जताई नाराजगी
अब कर्नल सोफिया के परिवार ने मंत्री शाह के बयान की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मध्य प्रदेश में नौगांव में कर्नल सोफिया के चाचा और चचेरे भाई ने मंत्री के घटिया शब्दों के लिए नाराजगी जताई है, उन्होंने पीएम मोदी से मंत्री शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि सोफिया कुरैशी आतंकवादी की बेटी नहीं, देश की बेटी हैं, सदस्यों का कहना है कि मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्री के खिलाफ एक्शन की बात कही है।
पीएम से मंत्री शाह को बर्खास्त करने की मांग
भाई बंटी सुलेमान ने कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादी की बहन’ वाले मंत्री विजय शाह के बयान कड़ी नाराजगी जताई है। सुलेमान का कहना है कि मंत्री शाह बड़े पद पर बैठे हैं। उनका यह बयान माफी योग्य नहीं है। उनका बयान बेहद निंदनीय है। सोफिया हमारे देश की बेटी है। सेना की बेटी है, सोफिया ने अपना जीवन देश के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ एक्शन लें और उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए। भाई ने कहा कि हमें भारत सरकार पर विश्वास है वह कार्रवाई करेगी।
चाचा बोले- ऐसा मंत्री को नहीं बोलना चाहिए
सोफिया के चाचा बलि मोहम्मद ने मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, इस बारे में उनकी पार्टी के नेताओं को सोचना चाहिए। इस प्रकार के बयान से दो धर्मों के बीच वैमनस्य फैलता है, उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने देश से मोहब्बत है। सोफिया देश की बेटी हैं। बता दें कि कर्नल सोफिया के चाचा के बीएसएफ से रिटायर्ड हैं।
कर्नल सोफिया के परिवार से मिले बीजेपी नेता
भाई सुलेमान ने आगे बताया कि मंत्री शाह का विवादित बयान सामने आने के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने परिवार से मुलाकात की है, नेताओं ने कहा कि मामले में मंत्री खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी ने कहा कि मंत्री के बयान को भारत सरकार एक्शन लेगी। उन्होंने कार्रवाई की बात करते हुए कहा है कि सोफिया देश की बेटी हैं।
ये खबर भी पढ़ें... कर्नल सोफिया पर टिप्पणी से मचा बवाल: FIR के बाद सरकारी कार्यक्रम से हटाई गई मंत्री शाह की फोटो, PM की लगाई तस्वीर
मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी गंभीर
मामले में नौगांव बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सोफिया ने कहा है कि मंत्री शाह के बयान को लेकर बीजेपी ने गंभीरता दिखाई है। मामले में केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर आकर माफी मांगी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!
Minister Vijay Shah Controversy: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं… इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…