Advertisment

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी से मचा बवाल: FIR के बाद सरकारी कार्यक्रम से हटाई गई मंत्री शाह की फोटो, PM की लगाई तस्वीर

Minister Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद बवाल मचा हुआ है, हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब सरकारी कार्यक्रम में से मंत्री की फोटो हटाई गई है।

author-image
Vikram Jain
कर्नल सोफिया पर टिप्पणी से मचा बवाल:  FIR के बाद सरकारी कार्यक्रम से हटाई गई मंत्री शाह की फोटो, PM की लगाई तस्वीर
हाइलाइट्स
  • सरकारी कार्यक्रम से हटाए मंत्री शाह के फोटो
  • जनजातीय कार्य विभाग के कार्यक्रम से हटाए फोटो
  • विजय शाह के फोटो के ऊपर लगाए PM के फोटो
Advertisment

Minister Vijay Shah Controversy: भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नारादगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है, अब कोर्ट के आदेश पर मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं विजय शाह के बिगड़े बोल के बाद बीजेपी संगठन और सत्ता ने कड़ी नाराजगी है। बीजेपी ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एक्शन शुरू दिया है। अब हलचल तेज है कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह क्या अपने पद से हटाए जा रहे हैं।

सरकारी कार्यक्रम से हटाए विजय शाह के फोटो

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में सेना का चेहरा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने मामले में गंभीरता दिखाई है, मंत्री विजय शाह के इस्तीफे और पद से हटाने की मांग के बीच बीजेपी ने डेमैज कंट्रोल तेज कर दिया। अब सरकारी कार्यक्रम से मंत्री विजय शाह की फोटो हटाई गई हैं, जनजातीय कार्य विभाग के कार्यक्रम से फोटो हटाए गए हैं। उनकी तस्वीर को ऊपर पीएम मोदी के फोटो लगाई है। यह कार्यक्रम इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था।

शाह के बयान से सत्ता और संगठन नाराज

बिगड़े बोल के बाद जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह अब बड़े बुरे फंसे हुए हैं। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अब दिल्ली तक राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। विवादित बयान के बाद बीजेपी नेतृत्व बेहद नाराज चल रहा है, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से एमपी बीजेपी के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा चली। माना जा रहा है कि विजय शाह को लेकर पार्टी स्तर पर कोई बड़ा फैसला जल्द लिया जा सकता है।

Advertisment

कार्यक्रम में हटवाए गए मंत्री शाह का पोस्टर

इधर, इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह की फोटो हटाकर उसकी जगह पीएम मोदी की फोटो लगा दी गई। यहां वन विभाग और जनजातीय विभाग का एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों शामिल हुए थे, कार्यक्रम में जनजाति विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा भी मौजूद थे। विजय शाह जनजाति विभाग में ही मंत्री हैं। कार्यक्रम में बड़े बैकड्राप में सीएम मोहन यादव और विभागीय मंत्री विजय शाह का पोस्टर लगाया गया था।

शाह के फोटो के ऊपर लगाई PM की फोटो

कार्यक्रम के शुरू होते ही अधिकारियों ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते और मंत्री का पोस्टर हटाने के लिए निर्देश दिए। लेकिन कार्यक्रम को लेकर बैकड्राप तैयार हो चुका था, और मंत्री शाह का फोटो हटाया नहीं सकता था ऐसे में फोटो पर सफेद पेज चिपका कर ऊपर से पीएम मोदी का फोटो लगाया गया।

ये खबर भी पढ़ें...उमा भारती ने उठाए विजय शाह की बर्खास्तगी में देरी पर सवाल: ट्वीट कर लिखा- उनका बयान शर्मिंदा कर रहा

Advertisment

मामले में अगली सुनवाई 16 जून को

विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की फटकार के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इसके बाद शाह अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए गुरुवार 15 मई को सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे, जहां सुप्रीम कोर्ट ने भी मंत्री शाह को फटकार लगाते हुए FIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। विजय शाह के मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 जून को होगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!

Advertisment

publive-image

Minister Vijay Shah Controversy:   मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं…इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh politics controversial statement High Court order Colonel Sofiya Qureshi Minister Vijay Shah Controversy FIR Against Minister BJP Response Opposition Reaction Minister Vijay Shah photos removed from government program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें