Advertisment

Colliers India Appointment : इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की होगी नियुक्ति, जाने पूरी खबर

रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया ने इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई है।

author-image
Bansal News
Colliers India Appointment :  इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की होगी नियुक्ति, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली।  Colliers India Appointment   रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया ने इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई है।

Advertisment

कंपनी ने नई सेवाएं जोड़ने की तैयारी की

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह नई सेवाएं जोड़ने और अपनी वृद्धि की रणनीति के तहत और दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रवेश की तैयारी कर रही है। फिलहाल भारत में कोलियर्स इंडिया के 3,000 कर्मचारी हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में कोलियर्स के रियल एस्टेट सेवा- वैश्विक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस मैकलेरनन और सीईओ-एशिया प्रशांत जॉन केनी की अगुवाई में वैश्विक नेतृत्व ने भारत का दौरा किया था।

कहानी और संभावनाओं में दर्शाता है भरोसा

कोलियर्स इंडिया ने कहा कि यह उनके भारत की वृद्धि की कहानी और संभावनाओं में भरोसे को दर्शाता है। कोलियर्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सांके प्रसाद ने कहा, ‘‘हम इस साल 350-400 लोगों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं। कोलियर्स इंडिया ने 2022 में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है। हमारी 2023 में अपनी टीम को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है।’’

appointment Colliers India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें