भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण शिक्षण सत्र प्रभावित हुआ है। इस साल बोर्ड समेत कॉलेज के छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी को देखते हुए इस साल कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया में भी काफी देरी हो रही है। हाल ही में कॉलेज में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर तय की गई थी। अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 14 अक्टूबर तक कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए यह फैसला लिया है। इस फैसले के तहत जो छात्र एडमिशन नहीं ले पाए हैं उन्हें 14 अक्टूबर तक एडमिशन लेने की छूट दी जा रही है। बता दें कि कॉलेज में एडमिशन के लिए सीएलसी के तहत अतिरिक्त राउंड भी चलाया जा रहा है। इस राउंड में जो छात्र एडमिशन नहीं ले पाए हैं, अब ले सकते हैं। बता दें कि इस साल के शिक्षण सत्र में अब तक यूजी में 50,690 और पीजी में 23,170 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश लिया है। वहीं अब आखिरी तारीख को भी बढ़ दिया गया है। अब छात्र 14 अक्टूबर तक दाखिला ले सकते हैं।
खाली पड़ी सीटें भरी जाएंगी
बता दें कि अब अंतिम राउंड में कॉलेज में खाली सीटों को भरा जाएगा। खाली सीटों के लिए सुबह 10बजे से दोपहर 12बजे तक एप्लीकेशन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद रोजाना दोपहर 1 बजे मैरिट सूची जारी कर जानकारी दी जाएगी। इसके बाद छात्र ऑनलाइन फीस जमाकर एडमिशन करा सकेंगे। अंतिम राउंड के तहत जो छात्र अपनी फीस भर देंगे उनका दाखिला पूरा माना जाएगा।