Advertisment

Collector's Instructions : स्कूलों, आंगनवाड़ी में अचानक पहुंचे कलेक्टर, दिए निर्देश

author-image
Bansal News
Collector's Instructions : स्कूलों, आंगनवाड़ी में अचानक पहुंचे कलेक्टर, दिए निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले की मो.बड़ोदिया तहसील को आदर्श बनाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा ग्राम दुधाना, खोरियाएमा, कुम्हारियाखास तथा डंगीचा में कलेक्टर दिनेश जैन ने की। कलेक्टर ने बताया कि मो.बड़ोदिया तहसील को आदर्श बनाने के लिए ग्रामों में किसानों के राजस्व रिकार्ड में नाम एवं रकबा संबंधित त्रुटि, नाबालिग हटाना, फौती एवं अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, खसरे के कालम नम्बर-3 की त्रुटि, अतिक्रमण संबंधी रिपोर्ट, जीर्ण-शीर्ण भवनों की जानकारी, सीमांकन, नक्शा बटांकन, ऋण पुस्तिका, रास्ता विवाद, बंधक दर्ज एवं विलोपित करना, सेवा भूमि, शासकीय मंदिर की भूमि तथा श्मशान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना, शासकीय पट्टेदारों की भूमि के कब्जे के सत्यापन आदि का कार्य संपादित किया जा रहा है। यदि किसी ग्रामीण को अपनी भूमि से संबंधित कोई समस्या या शिकायत हो तो वे क्षेत्र के पटवारी, राजस्व निरीक्षक या तहसीलदार से मिलकर अपनी समस्या का निराकरण कराएं।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम खोरियाएमा एवं डंगीचा के विद्यालय तथा ग्राम खोरियाएमा, डंगीचा व कुम्हारियाखास के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। खोरियाएमा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जर्जर कक्षों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिये। यहां उन्होंने विद्यालय भवन के अंदर लगे कमजोर हो रहे जाम के वृक्ष को कटवाने के निर्देश दिये। विद्यालय में पेयजल यूनिट के नियमित रखरखाव के निर्देश दिये। शिक्षा की गुणवत्ता जाँचने के लिए यहां कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कुल 28 विद्यार्थी पंजीबद्ध है।

कलेक्टर ने अनुपस्थित विद्यार्थियों को भी विद्यालय में लाने के लिए शिक्षकों को प्रयास करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक प्रयास करें कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षा मिले। डंगीचा में विद्यालय परिसर की पेयजल यूनिट टूटी होने पर शिक्षकों से कहा कि निगरानी रखें कि कौन व्यक्ति बार-बार इसे तोड़ रहा है। साथ ही कलेक्टर ने विद्यार्थियों के लिए शौचालयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार संदीप इवने सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Collector Instructions madhya pradesh मध्य प्रदेश school स्‍कूल Shajapur Anganwadi collector gave instructions शजापुर Adarsh Tehsil Collector's Instructions: Collector suddenly arrived in schools gave instructions Reviewed the progress of the work of making Tehsil ideal progress review suddenly the collector arrived अचानक पहुंचे कलेक्टर आंगनवाड़ी आदर्श तहसील कलेक्टर ने निर्देश दिए प्रगति की समीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें