(शाजापुर से आदित्य शर्मा): जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना महासम्मेलन के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर समारोह स्थल पर सीएमएचओं डॉ.आर निदारिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की 43 टीमों के लगभग 300 कर्मचारियों ने प्रत्येक सेक्टर में एनीमिया मुक्त भारत की थीम पर महिलाओं एवं पुरूषों के हीमोग्लोबीन टेस्ट के लिए प्रत्येक सेक्टर में काउंटर बनाए गए थे।
डॉ. निदारिया ने बताया कि समारोह के दौरान 10117 महिलाओं तथा 8985 पुरूषों इस प्रकार कुल 19102 हीमोग्लोबीन टेस्ट किए गए थे। इस तरह एक दिन में इतनी मात्रा में हीमोग्लोबीन टेस्ट किया जाना संभवत: पहले कभी नहीं हुआ है। रिकार्ड तोड़ टेस्ट हाैने से स्वास्थ्य विभाग की टीम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।