Advertisment

बिना अनुमति विदेश जानें पर कलेक्टर का एक्शन: बीमारी का बहाना बनाकर फॉरेन में मजे लूट रहे कटनी के CMO, 2 कर्मचारी भी साथ

Katni News: बिना अनुमति विदेश जानें पर कलेक्टर का एक्शन: बीमारी का बहाना बनाकर फॉरेन में मजे लूट रहे कटनी के CMO, 2 कर्मचारी भी साथ

author-image
Preetam Manjhi
बिना अनुमति विदेश जानें पर कलेक्टर का एक्शन: बीमारी का बहाना बनाकर फॉरेन में मजे लूट रहे कटनी के CMO, 2 कर्मचारी भी साथ

हाइलाइट्स

  • बिना अनुमति विदेश जानें पर कलेक्टर का एक्शन
  • बीमारी का बहाना बनाकर फॉरेन में मजे लूट रहे CMO
  • कलेक्टर ने चेक करने के लिए भेजा था SDM को
Advertisment

Katni News: मध्यप्रेदश के कटनी जिले में एक CMO बीमारी का बहाना बनाकर अपने दो कर्मचारियों के साथ फॉरेन टूर पर हैं। बता दें कि अटेंडेंस रजिस्टर में उनकी एक एप्लीकेशन रखी है, जिसमें उन्हें बीमार बताया गया है।

जबकि सोशल मीडिया पर वह ट्रैवल बैग के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। अब इस बात का खुलासा तो उनकी GPS लोकेशन से ही हो पाएगा कि वे अस्पताल में भर्ती हैं या SPA में जिंदगी के मजे लूट रहे हैं।

कलेक्टर ने चेक करने के लिए भेजा था SDM को

कटनी (Katni News) कलेक्टर ने SDM विजयराघवगढ़ को बरही नगर परिषद के CMO रामशिरोमणि त्रिपाठी, लेखापाल रमेश तोमर और तीरथ चतुर्वेदी के बिना परमिशन छुट्टी पर जाने पर जांच के लिए भेजा था। जिस पर विजयराघवगढ़ SDM ने प्रतिवेदन में बताया कि CMO समेत सहायक ग्रेड-2 लेखापाल और सहायक ग्रेड-3 ऑफिस में उपस्थित नहीं हैं।

Advertisment

अटेंडेंस रजिस्टर में सिर्फ एप्लीकेशन रखी है, छुट्टी नहीं हुई थी मंजूर

आपको बता दें कि ऑफिस में अटेंडेंस रजिस्टर में CMO के अचानक छुट्टी की एप्लीकेशन तो रखी है, लेकिन छुट्टियां स्वीकृत नहीं हुई थी।

इसके बाद कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसमें बाताया कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता के चलते जिले में सभी प्रकार की छुट्टियों पर प्रतिबं है।

ऐसे में जरूरत पड़ने पर सिर्फ 2 दिनों की लीव ही विभाग प्रमुख को मिल सकती है। इन तीनों सरकारी कर्मचारियों ने बगैर परमिशन के छुट्टी ली है, जो कि घोर लापरवाही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड: आज कई जिलों में लू का अलर्ट, जमकर तप रहा मालवा-निमाड़; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Advertisment
चैनल से जुड़ें