(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले के शुजालपुर में 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए की जा रही तैयारियों का कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल व एसपी यशपाल सिंह राजपुत ने जायजा लिया और हेलीपेड, मंच, सभागार, प्रदर्शनी स्थल आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली है।
कलेक्टर कन्याल ने अधिकारियों की बैठक के दाैरान कहा कि सभा में आने वाले लोगो के बैठने एवं पेयजल सहित आदि की समुचित व्यवस्था रहे और सौपे गये दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें।
कलेक्टर कन्याल ने कहा कि सभा स्थल पर 28 सेक्टर बनाये गये है और प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रखी गई है। पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक सेक्टर में पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। साथ ही प्रत्येक सेक्टर में स्वास्थ्य शिविर तथा ई-केवाईसी एवं बैंक खाता खोलने के लिये भी काउण्टर लगाये जा रहे है।
एसपी यशपाल सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुछ भी निगेटिव हो रहा हो तो उसकी वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दें। साथ ही अवांछित गतिवधि करने वालो को रोके जाने के लिए कड़े इंतजाम किये जायें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगौर, एएसपी टी.एस. बघेल, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, ईई पीडब्लूडी सविन्द्र वर्मा, ईई पीएचई विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारीया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढें..
>> Electric Bike: मात्र 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक, चलेगी 140 किमी. तक, लुक लगता है FZ जैसा
>> Electric Bikes: अगर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें ये खास गाड़ियां, सस्ती के साथ देंगी अच्छा माइलेज