Collector-SP Conference: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। सीएम ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में गरियाबंद के सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किडनी के मरीजों की संख्या घटाने के लिए तेजी से कार्य करें और यदि आवश्यक हो तो दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाएं।
सभी जिला कलेक्टरों को दिया सख्त निर्देश
जो मुख्यमंत्री साय आमतौर पर सहज और सरल रहते हैं, उन्होंने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपनी भाषा पर संयम रखें और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अगर कलेक्टर ऐसा नहीं करते हैं, तो वे स्वयं कार्रवाई करेंगे।
राजस्व मामलों को लेकर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री साय ने राजस्व मामलों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को मुख्यमंत्री निवास तक आना पड़ता है, जो कि जनता के लिए परेशानी का कारण है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से सारंगढ़, खैरागढ़ और बस्तर जिलों का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां के राजस्व मामलों में सुधार की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राजस्व संबंधित सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण के मामलों को समय-सीमा के भीतर निपटाया जाए। इसके अलावा, 70 प्रतिशत से कम निराकरण वाले जिलों को अधिक फोकस करने के लिए कहा गया है। साथ ही, विवादित विभाजन के मामलों को 6 माह से ज्यादा लंबित नहीं रखने के लिए कहा गया है।
साइकिल वितरण नहीं होने पर कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने सुकमा-बलरामपुर जिले में साइकिल वितरण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर्स को निर्देश दिया कि वे हॉस्टल में जाकर विजिट करें और सुनिश्चित करें कि छात्रावासों में भोजन मेन्यू के अनुसार ही मिले।
आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री जन मन योजना का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कबीरधाम जिले में वन अधिकार पट्टा के कार्य में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और जिन जिलों में डिजिटलाइजेशन का कार्य 80 प्रतिशत से कम है, वहां तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आश्रम एवं छात्रावासों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा और कलेक्टरों को स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में भोजन मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
महतारी वंदन योजना को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया
मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान महतारी वंदन योजना को सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कोई पात्र महिला वंचित नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने पीएम मातृ वंदन योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण को जड़ से समाप्त करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए और इसके लिए विभाग को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।
कल पुलिस अधीक्षकों की लेंगे बैठक
मुख्यमंत्री साय शुक्रवार को पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे, जिसमें अपराधों की रोकथाम पर मुख्य फोकस होगा। बैठक में संगठित अपराध, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, नशीले पदार्थों के रूट मैप, ड्रग्स डिस्पोजल, मानव तस्करी, गुम बच्चों की जानकारी, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई, एससी, एसटी पर अपराध के मामले की जानकारी ली जाएगी।
इसके अलावा नौ महीने के दौरान खोले गए गुंडे बदमाशों के साथ ही एनएसए तथा जिला बदर की कार्रवाई की जानकारी भी ली जाएगी। बैठक में नए कानूनों के क्रियान्वयन, साइबर अपराध तथा उपलब्धियां, डायल 112, खाली पदों की स्थिति, पुलिस कल्याण की गतिविधियों की जानकारी भी ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी: बिलासपुर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, पूछा- क्लासरूम में Bear की बोतल कैसे पहुंची