Mungeli: कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्ट्रेट में पीएम केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम के लिए जिले से चुने गए 17 बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके पढ़ाई-लिखाई व पालन पोषण के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को स्कूली बैग देकर उनका उत्साह भी बढ़ाया।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने छत्तरपुर पहुंची शिवरंजिनी की तबीयत खराब
कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों में से कई बच्चों ने अपने माता-पिता को काोविड-19 महामारी में खो दिया है। पढ़ाई के उम्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पीएम केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम के तहत चुना किया गया है और योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राशि से आप लोगों की अच्छे से पढ़ाई लिखाई, भरण पोषण और जीवनयापन हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि मन में हिम्मत और हौसला हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। पढ़ाई के साथ खेल कूद भी करें। भविष्य में एक ऐसा अवसर भी मिलेगा जिसमें आप सभी बेहतर जीवन जी सकते है। जो बहुत गरीब थे, लेकिन वे आज अपने मेहनत के बल पर बहुत ऊपर उठ चुके है।
कोई भी काम बडा या छोटा नहीं होता
उन्होंने बच्चों को गलत दिशा व गलत संगति में ना पड़ने की भी समझाईश दी और कहा कि कोई भी काम बडा या छोटा नहीं होता। उसे बेहतर तरीके से करके आप धन, ज्ञान अर्जित कर सकते है। उन्होंने कई महान पुरूषों की जीवनी के बारे में भी बच्चों को बताया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें… Hyderabad: फिल्म ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर क्यों हुए गिरफ्तार? जानिए वजह